27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Result 2025: इन टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऐसे मिलता है एडमिशन, देखें अनुमानित कटऑफ

NEET UG Result 2025 के आते ही यूपी में MBBS एडमिशन की होड़ शुरू हो जाएगी. इस लेख में हम बता रहे हैं यूपी के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, अनुमानित कटऑफ (UR, OBC, SC, ST), और एडमिशन का आसान प्रोसेस. जानें कैसे मिलेगी सीट KGMU, BHU, GSVM जैसे प्रीमियम कॉलेजों में.

NEET UG Result 2025 in Hindi: नीट यूजी रिजल्ट 2025 (NEET UG Result 2025) आने के बाद यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हर साल लाखों छात्र यूपी के बेहतरीन कॉलेजों में MBBS सीट पाने की कोशिश करते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज, सभी कैटेगरी की अनुमानित कटऑफ और एडमिशन का पूरा तरीका. इस लेख को अंत तक पढ़ें.

यूपी के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज (NEET UG Result 2025)

कॉलेजजनरल (UR)EWSOBCSCST
KGMU, लखनऊ670+660+665+610+590+
IMS-BHU, वाराणसी665+655+660+605+585+
GSVM Medical College, कानपुर645+635+640+590+570+
MLN Medical College, प्रयागराज640+630+635+585+565+
LLRM Medical College, मेरठ635+625+630+580+560+

नोट: ऊपर दी गई कटऑफ 2024 के आधार पर अनुमानित है. एडमिशन, अंक और कटऑफ संबंधित सही जानकारी NEET UG 2025 के रिजल्ट और काउंसलिंग राउंड पर निर्भर करेगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.

यूपी मेडिकल काॅलेज- एडमिशन प्रक्रिया (NEET UG Result 2025)

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल upneet.gov.in पर जाएं
  • NEET UG 2025 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
  • यूपी NEET काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें
  • चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट में अपने पसंदीदा मेडिकल कॉलेज चुनें
  • सीट मिलने के बाद संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करें
  • कैंडिडेट्स MCC काउंसलिंग पोर्टल mcc.nic.in भी चेक कर सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

  • NEET UG 2025 Scorecard
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (उत्तर प्रदेश)
  • कास्ट सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC)
  • EWS सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो.

यह भी पढ़ें- Bihar BEd Entrance Exam Result 2025 OUT: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025 OUT Soon: एसएससी जीडी रिजल्ट ssc.gov.in पर, Cutoff चेक करने के स्टेप्स यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel