22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET PG पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, mcc.nic.in पर करें अप्लाई

NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट पीजी राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने का तारीका और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तारीख पर अपडेट यहां देख सकते हैं.

NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी राउंड-1 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है जिसमें रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग की तारीखें दी जाएंगी. उम्मीदवारों को काउंसलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर मिलेगी.

NEET PG Counselling 2025: चार राउंड में होगी काउंसलिंग

एमसीसी की ओर से नीट पीजी काउंसलिंग चार राउंड में पूरी की जाएगी. इनमें राउंड-1, राउंड-2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे राउंड शामिल हैं. हर चरण में उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन यानी च्वाइस फिलिंग करनी होगी और फिर उसे लॉक करना होगा. इसके बाद MCC सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवारों को allotted कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा.

NEET PG Counselling Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें और एप्लीकेशन फीस जमा करें.
  • इसके बाद अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करें.
  • ध्यान रहे कि च्वाइस लॉक करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

यह भी पढ़ें: IBPS SO भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

नीट पीजी काउंसलिंग 2025 कौन आयोजित करता है?

NEET PG Counselling 2025 का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करती है. यह संस्था देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करवाती है. उम्मीदवार mcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी और शेड्यूल देख सकते हैं.

नीट पीजी काउंसलिंग के कितने राउंड होते हैं?

एमसीसी की ओर से नीट पीजी काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाती है. इनमें राउंड-1, राउंड-2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे राउंड शामिल हैं. हर चरण में सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज रिपोर्टिंग करनी होती है.

नीट पीजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहां लॉगिन करके सभी जरूरी विवरण भरें, शुल्क जमा करें और च्वाइस फिलिंग करें. ध्यान रहे कि च्वाइस लॉक करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता, इसलिए विकल्प सावधानी से चुनें.

नीट पीजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब जारी होगा?

एमसीसी राउंड-1 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी. हालांकि सटीक तारीख एमसीसी की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो.

नीट पीजी काउंसलिंग में कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं?

काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को नीट पीजी एडमिट कार्ड, रिजल्ट स्कोरकार्ड, MBBS डिग्री सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप कंप्लीशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना होता है. ये डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी होते हैं ताकि सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी हो सके.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel