23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Cutoff Marks 2025: 300, 400, 500 मार्क्स पर कहां मिलेगा एडमिशन? NEET Score के आधार पर बेस्ट मेडिकल कॉलेज

NEET Cutoff Marks 2025: NEET 2025 में अगर आपका स्कोर 300, 400 या 500 है तो घबराने की जरूरत नहीं. आपके स्कोर के अनुसार भी अच्छे मेडिकल और आयुष कॉलेज मिल सकते हैं. MBBS, BDS, BAMS, BHMS जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए स्कोर के अनुसार कटऑफ जानना जरूरी है. यहां हम स्कोर वाइज टॉप कॉलेज की जानकारी दे रहे हैं.

NEET Cutoff Marks 2025: NEET 2025 का रिजल्ट चुका है. अब काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होने पर स्टूडेंट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है कि मेरे स्कोर पर कौन सा कॉलेज मिलेगा? अगर आपके NEET 2025 में 300, 400 या 500 नंबर आए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस स्कोर रेंज में आप कौन-कौन से मेडिकल, डेंटल और आयुष कोर्सेज में एडमिशन पा सकते हैं. आइए जानतें हैं इस स्कोर के आधार पर NEET Cutoff Marks 2025 और एडमिशन प्रोसेस के बारे में.

NEET 300 स्कोर पर क्या विकल्प हैं? (NEET Cutoff Marks 2025)

अगर आपने 300 के आसपास मार्क्स हासिल किए हैं तो सरकारी MBBS सीट मिलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपके पास ये ऑप्शंस हैं:

  • BAMS (आयुर्वेदिक)– सरकारी और प्राइवेट आयुष कॉलेजों में सीट मिल सकती है
  • BHMS / BUMS– होम्योपैथिक और यूनानी कोर्सेज में प्रवेश
  • BDS (प्राइवेट डेंटल कॉलेज)
  • Paramedical Courses– BSc Nursing, BMLT, BPT (कुछ में NEET जरूरी नहीं)
  • Govt. Ayurvedic College, Patna
  • Buddha Institute of Dental Sciences, Patna
  • Private BHMS Colleges in Bihar/UP/MP आदि.

NEET 400 स्कोर पर क्या मिलेगा? (NEET Cutoff Marks 2025)

अगर आपके 400 के करीब अंक हैं तो आपकी स्थिति बेहतर है आपके लिए ये ऑप्शंस उपलब्ध हो सकते हैं:

  • सरकारी BDS कॉलेजों में प्रवेश का मौका
  • Top प्राइवेट MBBS कॉलेज (Low Fees वाला) में सीट मिल सकती है
  • AIQ में आयुष कोर्स की टॉप सीटें संभव
  • Mithila Minority Dental College
  • BAMS Colleges under AYUSH Counseling
  • MBBS Colleges through Deemed University Quota आदि.

NEET 500 स्कोर पर क्या संभावना है? (NEET Cutoff Marks 2025)

अगर आपने 500 या उससे अधिक स्कोर किया है तो सरकारी MBBS कॉलेज में सीट मिलने की पूरी संभावना है-

  • Top Government Medical Colleges में MBBS सीट संभव
  • All India Quota (AIQ) के तहत MBBS / BDS सीटें
  • Govt. Medical College, Kota
  • Nalanda Medical College, Patna
  • BJMC Pune (Category Based) आदि.

नोट- NEET Cutoff Marks 2025 में कम स्कोर पर काॅलेज की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से पहले फीस, कोर्स और कटऑफ के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

यह भी पढ़ें- Top Universities in India: कौन हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी? Admissions के लिए रहती है होड़

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel