MCC NEET UG Counselling 2025: नेशनल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड में NRI कोटा के तहत पात्र उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में वे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्हें NRI सीटों पर एडमिशन का मौका मिलेगा. उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से पूरी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
MCC NEET UG Counselling 2025: NRI कोटा सीटों की डिटेल्स
- इस बार कुल 495 उम्मीदवार NRI कोटा के लिए पात्र पाए गए हैं. इनमें से 144 उम्मीदवार प्रायोरिटी 1 में आते हैं (NRI कैंडिडेट स्वयं या उनके बच्चे).
- 351 उम्मीदवार प्रायोरिटी 2 में शामिल हैं (NRI उम्मीदवारों के नजदीकी रिश्तेदार).
- सीटों का आवंटन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. सबसे पहले प्रायोरिटी-1 के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा और उसके बाद बची हुई सीटें प्रायोरिटी-2 उम्मीदवारों को दी जाएंगी.
MCC NEET UG Counselling 2025: MCC का आधिकारिक निर्देश
MCC ने साफ कहा है कि यह लिस्ट प्रोविजनल है. अंतिम सीट अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही तय होगा. उम्मीदवारों को NRI स्टेटस, रिश्तेदारी का प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही तरीके से जमा करने होंगे. अगर किसी भी दस्तावेज़ में कमी पाई जाती है तो मेडिकल कॉलेज सीट अलॉटमेंट रद्द कर सकता है.
MCC NEET UG Counselling 2025: संशोधित शेड्यूल
MCC ने काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव भी किया है. उम्मीदवार अब 15 सितंबर 2025 तक अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स भर सकते हैं. इसके बाद अलॉटमेंट प्रक्रिया तय समय पर शुरू होगी. उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट से पूरी लिस्ट और संशोधित शेड्यूल चेक कर सकते हैं. सीटों का आवंटन प्रायोरिटी सिस्टम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद होगा.
इसे भी पढ़ें- IIM CAT 2025 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 सितंबर तक करें आवेदन
इसे भी पढ़ें- RSMSSB JTA Result 2025: राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिजल्ट जारी, Merit List फटाफट चेक करें

