22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

JoSAA Counselling 2025: 10 बजे जारी होगा तीसरे राउंड के सीट अलाॅटमेंट का रिजल्ट, ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

JoSAA Counselling 2025: JoSAA काउंसलिंग 2025 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन आज, 2 जुलाई को जारी होगा. परिणाम सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे और 4 जुलाई तक रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान करना होगा.

JoSAA Counselling 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की ओर से आज बुधवार, 2 जुलाई 2025 को तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी किया जाएगा. उम्मीदवार सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें आवेदन संख्या और पासवर्ड की जरूरत होगी.

जिन उम्मीदवारों को तीसरे राउंड में सीट मिली है, उन्हें 4 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी. इसके तहत उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने होंगे और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा. अगर किसी को शुल्क भुगतान या दस्तावेज सत्यापन में समस्या आती है, तो वे 5 जुलाई तक उसे हल कर सकते हैं.

जरूरी तारीखें

  • सीट आवंटन परिणाम: 2 जुलाई, सुबह 10 बजे
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग और दस्तावेज अपलोड: 2 से 4 जुलाई, शाम 5 बजे तक
  • शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख: 4 जुलाई, शाम 5 बजे
  • समस्याओं का समाधान (शुल्क/प्रमाणपत्र): 5 जुलाई, शाम 5 बजे

जरूरी दस्तावेज

  • आवंटन पत्र (प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (5 लाख से कम वार्षिक आय वालों के लिए)
  • पासपोर्ट या OCI/PIO कार्ड (विदेशी नागरिकों के लिए)

क्या करें अगला कदम

उम्मीदवारों को सीट आवंटन देखने के बाद “फ्रीज”, “स्लाइड” या “फ्लोट” विकल्प चुनना होगा. 4 जुलाई तक शुल्क भुगतान कर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. संस्थान की ओर से आगे की पुष्टि के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: SHARDA Survey: स्कूल छोड़ने वालों पर सरकार की नजर, शारदा योजना के तहत हर बच्चा पढ़ेगा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel