8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM से MBA के लिए फटाफट करें अप्लाई, यह संस्थान दे रहा ऊंची उड़ान का मौका

IIM Lucknow MBA Admission 2025: IIM लखनऊ ने ब्लेंडेड MBA कोर्स 2025 के लिए एडमिशन शुरू कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों का सपना टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से MBA करने का है. उनके लिए यह सुनहरा मौका है. 18 अगस्त तक आवेदन करें और करियर को दें नई उड़ान. कोर्स में ऑनलाइन व फिजिकल दोनों मोड शामिल हैं.

IIM Lucknow MBA Admission 2025: देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में से एक IIM लखनऊ ने Blended MBA Course 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कोर्स खासतौर पर उन प्रोफेशनल्स के लिए है जो जॉब के साथ-साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई भी जारी रखना चाहते हैं. Blended MBA कोर्स एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई होती है, जिससे स्टूडेंट्स को फ्लेक्सिबल लर्निंग का मौका मिलता है. अगर आप भी IIM से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आवेदन की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2025 है.

IIM Lucknow MBA Admission 2025: आवेदन की योग्यता

  • उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के बाद कम से कम 3 साल का फुल-टाइम वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • कम से कम 15 साल की औपचारिक शिक्षा (10 + 2 + 3 या 10 + 2 + 4 सिस्टम) अनिवार्य है.
  • ग्रेजुएशन में 50% अंक या उससे अधिक या समकक्ष CGPA जरूरी है.
  • साथ ही उम्मीदवार के पास CAT/GRE/GMAT में से किसी का वैध स्कोर (पिछले 5 वर्षों तक मान्य) होना चाहिए.
  • इसके अलावा, CA (ICAI), CS (ICSI), CMA (ICWA/ICAI) या AIU द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025 OUT: AFCAT 2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां चेक करें

IIM Lucknow MBA Admission 2025: एडमिशन प्रक्रिया और इंटरव्यू

योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे. कोर्स की शुरुआत 25 सितंबर 2025 से होगी.

IIM Lucknow MBA Admission 2025: कोर्स की खासियत

IIM लखनऊ का यह Blended MBA Program काम, पढ़ाई और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाकर डिज़ाइन किया गया है. कोर्स में ऑनलाइन क्लासेस के साथ-साथ कैंपस में इंटरएक्टिव सेशन भी होंगे. यह प्रोग्राम छात्रों को नई स्किल्स सिखाने और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए तैयार करता है.

इसे भी पढ़ें- IPU Admission 2025: इन छात्रों के लिए कोटा शुरू, 14 अगस्त तक करें आवेदन, यहां देखें Detail

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel