IIM Ahmedabad Placement: आईआईएम अहमदाबाद ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) 2025 बैच का फाइनल प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस बार IIM अहमदाबाद के छात्रों को शानदार प्लेसमेंट मिला है. इस प्लेसमेंट में भारत की टॉप कंपनियां शामिल हुईं. वहीं कई छात्रों ने प्राइवेट नौकरी को छोड़कर बिजनेस को चुना.
IIM Ahmedabad Placement: 406 छात्रों में से 395 को मिली नौकरी
IIM Ahmedabad प्लेसमेंट ड्राइव में 406 छात्रों में से 395 ने नौकरी के ऑफर स्वीकार किए. वहीं 11 छात्रों ने Entrepreneurship और परिवार के बिजनेस को चुना. ये प्लेसमेंट ड्राइव दर्शाता है कि छात्रों की रूचि नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी है और वे सभी फील्ड में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
IIM Ahmedabad: कंसल्टिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा ऑफर
इस बार सबसे ज्यादा आकर्षण कंसल्टिंग सेक्टर में देखने को मिला, जहां कुल 156 छात्रों को जॉब मिली. वहीं BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) सेक्टर में 99 ऑफर और जनरल मैनेजमेंट में 56 ऑफर मिले.
IIM Ahmedabad Placement Top Companies: 178 कंपनियां हुईं शामिल
प्लेसमेंट प्रक्रिया में 178 कंपनियों ने हिस्सा लिया और कुल 261 अलग अलग रोल्स ऑफर किए. यहां देखें टॉप रिक्रूटर्स के नाम-
- Boston Consulting Group (BCG) – 35 ऑफर
- Accenture Strategy – 30 ऑफर
- Goldman Sachs – 9 ऑफर
- Avendus Capital – 7 ऑफर
- Tata Administrative Services
- GMR Group
IIM Ahmedabad Highest Package: करीब एक करोड़ रुपये तक का पैकेज
आईआईएम अहमदाबाद के प्लेसमेंट सेल में सबसे बड़ा घरेलू पैकेज BFSI सेक्टर में 1.1 करोड़ रुपये का रहा. वहीं मीडियन पैकेज 34.6 लाखर और एवरेज पैकेज 35.5 लाख और कंसल्टिंग रोल्स का मीडियन पैकेज 40.1 लाख (टॉप ऑफ 60 लाख तक), प्रोडक्ट मैनेजमेंट 44.8 लाख तक और आईटी रोल्स 36 लाख तक रहा. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बार केवल दो ऑफर आए, जिनमें अधिकतम कमाई की संभावना (MEP) 103474 डॉलर यानी लगभग 86 लाख रुपये तक रही.
IIM Ahmedabad Placement: लेटरल और PPO में भी बढ़ोत्तरी
वहीं इस साल लेटरल हायरिंग और प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) में इजाफा हुआ. लगभग 59 प्रतिशत छात्र लेटरल प्लेसमेंट के लिए योग्य थे. मास्टरकार्ड, मिंत्रा, नावी टेक्नोलॉजी और जोमैटो जैसी कंपनियां इसमें शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें- IIM Ranchi Placement 2025: आईआईएम रांची में टूटा प्लेसमेंट रिकाॅर्ड, हाईएस्ट पैकेज 50 लाख

