24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

CUET Counselling 2025: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन?

CUET Counselling 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट के बाद DU के टॉप कॉलेजों में दाखिला लेना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन इसके लिए सही प्रक्रिया को समझना और कटऑफ के ट्रेंड को जानना जरूरी है. इस लेख में हम बताएंगे कि CUET 2025 के रिजल्ट के बाद कैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा और कौन-से स्कोर पर टॉप कॉलेज में सीट मिल सकती है.

CUET Counselling 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जैसे टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. अगर आप भी DU में दाखिला लेना चाहते हैं तो कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है. यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है और NTA के CUET स्कोर के आधार पर होता है. चलिए आपको बताते हैं कि CUET के रिजल्ट के बाद Delhi University में एडमिशन के लिए किन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए. यहां आप CUET Counselling 2025 और डीयू में एडमिशन का प्रोसेस देखें.

CUET Counselling 2025: कितनी हो सकती है CutOff?

CUET 2025 के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के टॉप कॉलेजों की अनुमानित कटऑफ इस बार भी काफी हाई रह सकती है. Hindu College में BA (Hons) Political Science के लिए कटऑफ 705+ स्कोर जा सकती है, जबकि Miranda House में BA (Hons) Psychology के लिए 700+ स्कोर की उम्मीद है. SRCC में B.Com (Hons) के लिए 710+ और Hansraj College में B.Sc (Hons) Physics के लिए 695+ स्कोर की जरूरत हो सकती है. छात्रों को टॉप कोर्स और कॉलेज पाने के लिए 98 प्रतिशत से अधिक स्कोर लाना अनिवार्य हो सकता है. ये आंकड़े पिछले वर्षों के ट्रेंड पर आधारित हैं.

CUET UG Counselling Process: CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

CUET रिजल्ट आने के बाद सबसे पहला स्टेप है CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना. यह पोर्टल दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर मिलेगा. यहां आपसे बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, रोल नंबर और CUET स्कोर मांगे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IT-CSE ही नहीं, बीटेक में इस ब्रांच से मिलेगा करोड़ों का पैकेज! मिल गया Admission तो लाइफ सेट

कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस दें

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस भरनी होती है. जैसे– अगर आप BA Economics चाहते हैं तो उस कोर्स को टॉप पर रखें. इसके साथ ही आप Miranda House, Hindu College, SRCC जैसे टॉप कॉलेज भी अपनी पसंद में शामिल कर सकते हैं.

Merit List का इंतजार करें

आपकी प्रेफरेंस और CUET स्कोर के आधार पर DU एक Merit List जारी करता है. यह लिस्ट CSAS पोर्टल पर ही दिखाई जाएगी. यदि आपका नाम पहली लिस्ट में है तो जल्दी से सीट एक्सेप्ट करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करें

सीट मिलने के बाद आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे. इसके लिए आपको 10वीं-12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और CUET स्कोरकार्ड की जरूरत होगी. फिर फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.

एडमिशन कन्फर्मेशन

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा होते ही आपका एडमिशन कन्फर्म हो जाएगा. इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से क्लासेस की जानकारी दी जाएगी.

नोट- दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में एडमिशन और कटऑफ की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. इस बार कटऑफ और एडमिशन प्रोसेस के लिए कैंडिडेट्स CUET Result 2025 और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से shubham@prabhatkhabar.in और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub