19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Admission: सिर्फ 12वीं के Marks के आधार पर मिलेगा एडमिशन, जानें प्रोसेस

DU Admission: अगर आप ऐसे कैंडिडेट्स हैं जिन्होंने इस साल CUET या कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं दी है. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. डीयू में स्पॉट राउंड की काउंलिंग चल रही है, जिसके तहत 12वीं के अंक के आधार पर दाखिला मिलेगा.

DU Admission Spot Round Counselling: दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. डीयू के करीब 9000 सीटों पर ऑन द स्पॉट मॉपअप राउंड के जरिए दाखिला (Admission) होना है. इस राउंड के लिए CUET UG Score की जरूरत नहीं है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीयू में स्पॉट राउंड की काउंसलिंग के लिए अब आखिरी के दो दिन बचे हैं. 

जरूरी बातें 

  • सीयूईटी से नहीं मिलेगा दाखिला 
  • 12वीं के अंकों के आधार पर मिलेगा प्रवेश 
  • प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू है 
  • अंतिम तारीख 29 सितंबर है 

कैसे मिलेगा एडमिशन?

इस राउंड में प्रवेश सीयूईटी के अधार पर नहीं बल्कि बल्कि कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा. विश्वविद्यालय उन कॉलेजों और कार्यक्रमों की खाली सीटें अपनी प्रवेश वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जारी कर चुका है. 

एडमिशन से जुड़े नियम 

  • जो उम्मीदवार पहले से किसी कॉलेज या प्रोग्राम में एडमिट हैं, वे इस राउंड में शामिल नहीं हो सकेंगे.
  • सीट आवंटन के बाद यह अंतिम माना जाएगा, न अपग्रेड मिलेगा और न ही वापस लेने का विकल्प होगा.
  • सीट मिलने पर उम्मीदवार को तुरंत ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी, वरना सीट कैंसल होकर अगले उम्मीदवार को दी जाएगी.
  • निर्धारित समय पर उपस्थित न होने वाले उम्मीदवार का दावा स्वतः खत्म हो जाएगा.
  • दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर प्रवेश तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- झटपट कर लें Apply, क्लर्क और पीओ बनने का आज आखिरी मौका 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel