DU ADMISSION 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर है. यूनिवर्सिटी ने 24 जून 2025 को PG काउंसलिंग राउंड-2 का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड में हिस्सा लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाकर अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां आप DU ADMISSION 2025 के बारे में विस्तार से जानें.
इस बार कितने छात्रों को मिली सीट? (DU PG Seat Allotment)
राउंड-2 में कुल 3,012 आवेदकों को नई सीटें अलॉट की गई हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
- 1,032 छात्रों ने अपनी पिछली सीट को बरकरार रखा है.
- 1,310 को इस राउंड में अपग्रेडेड सीट मिली है.
- अब तक कुल 3,847 छात्रों ने अपनी सीट “फ्रीज” कर दी है, यानी वे अब कॉलेज बदलना नहीं चाहते.
यह भी पढ़ें- CSIR NET 2025: सीएसआईआर नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई
महत्वपूर्ण तिथियां (DU ADMISSION 2025)
- सीट एक्सेप्टेंस की आखिरी तारीख: 27 जून 2025
- डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन अप्रूवल: 28 जून 2025
- एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 29 जून 2025
- Mid-Entry Window (जो चूक गए पहले राउंड): 2 से 4 जुलाई 2025
एडमिशन कैसे होता है? (DU ADMISSION 2025)
DU में PG कोर्स में एडमिशन के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया CUET PG स्कोर, कोर्स की प्राथमिकता, सीट उपलब्धता और उम्मीदवार की कैटेगरी के आधार पर होती है. सभी को न्यूनतम पात्रता और संबंधित कोर्स की आवश्यकताओं को पूरा करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: पटवारी के इतने पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी 90000 तक
यह भी पढ़ें- Most Expensive Tea: आधा भारत नहीं जानता दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? कीमत जानकर छोड़ देंगे पीना!

