30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

CIPET Admission Test 2025 : दसवीं के बाद प्लास्टिक इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मौका

प्लास्टिक इंडस्ट्री अर्थव्यवस्था में अग्रणी योगदानकर्ताओं में से एक है और रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. केंद्र सरकार की ओर से मेक इन इंडिया जैसी पहल ने प्लास्टिक मोल्डिंग प्रौद्योगिकी को और आगे बढ़ाया है और इस क्षेत्र में अवसरों में इजाफा किया है. यह एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें दसवीं पास, डिप्लोमा धारक एवं ग्रेजुएट अभ्यर्थी सभी के लिए आगे बढ़ने के मौके हैं. आप अगर संभावनाओं से भरी प्लास्टिक इंडस्ट्री में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो सिपेट एडमिशन टेस्ट 2025 के साथ इस क्षेत्र में अपने लिए मजबूत आधार बना सकते हैं...

Audio Book

ऑडियो सुनें

CIPET Admission Test 2025 : प्लास्टिक उद्योग के लिए कुशल पेशेवर तैयार करने के उद्देश्य से स्थापित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (सिपेट) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. बीते पांच दशक से अधिक समय से प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से संबंधित कार्यों के लिए मैनपावर तैयार कर रहे इस संस्थान के 29 केंद्रों में डिप्लोमा स्तर के प्रोग्राम संचालित होते हैं. सिपेट विशेष रूप से दसवीं पास करने के बाद जल्द जॉब पाने के इच्छुक युवाओं को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का एक मजबूत आधार प्रदान करता है. आप अगर प्लास्टिक इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो सिपेट एडमिशन टेस्ट 2025 के माध्यम से प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के कोर्सेज में प्रवेश हासिल कर सकते हैं.

दसवीं पास छात्रों के लिए डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) : यह छह सेमेस्टर का तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें फुल टाइम दसवीं पास छात्र सिपेट एडमिशन टेस्ट 2025 के माध्यम से प्रवेश हासिल कर सकते हैं. इस वर्ष दसवीं की परीक्षा देने वाले परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) : इस तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में भी छह सेमेस्टर होंगे. प्रवेश के लिए योग्यता दसवीं पास है और इस वर्ष दसवीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी सिपेट 2025 दे सकते हैं.
कोर्स ऑफर करने वाले सिपेट कैंपस : डीपीएमटी का संचालन सिपेट के हैदराबाद, चेन्नई, रांची, हाजीपुर, भागलपुर, भोपाल, वाराणसी, लखनऊ, रायपुर, अहमदाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बड्डी, बालासोर, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, देहरादून, गुवाहाटी, हल्दिया, इंफाल, जयपुर, कोच्चि, मदुरई, मुरथल, मैसूर, कोरबा, विजयवाड़ा, अगरतला, ग्वालियर कैंपस में किया जायेगा. डीपीटी कोर्स भुवनेश्वर कैंपस को छोड़कर उपरोक्त सभी कैंपस में संचालित होता है.

डिग्री व डिप्लोमा धारक भी ले सकते हैं प्रवेश

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी): यह चार सेमेस्टर का दो वर्षीय कोर्स है, जिसमें प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता साइंस में तीन वर्षीय फुल टाइम ग्रेजुएशन डिग्री है. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड डिजाइन विद कैड/कैम (पीडी- पीएमडी) : तीन सेमेस्टर वाला यह डेढ़ वर्षीय कोर्स डिप्लोमा धारकों के लिए है. मेकेनिकल/ प्लास्टिक्स/ पॉलिमर/ टूल/ प्रोडक्शन/ मेकाट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ टूल एंड डाई मेकिंग/ पेट्रोकेमिकल्स/इंडस्ट्रियल/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी या डीपीएमटी में से किसी एक विषय में तीन वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कोर्स ऑफर करने वाले सिपेट कैंपस : पीजीडी-पीपीटी सिपेट के अहमदाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बड्डी, बालासोर, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हाजीपुर, हल्दिया, हैदराबाद, इंफाल, लखनऊ, मुरथल, रायपुर, विजयवाड़ा सेंटर में संचालित होता है. पीडी- पीएमडी विद कैड/कैम औरंगाबाद, भोपाल, चेन्नई, हल्दिया, हैदराबाद, मदुरई एवं मुरथल में उपलब्ध होगा.

सिपेट एडमिशन टेस्ट 2025 से मिलेगा एडमिशन

यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है, जिसमें प्रवेश की शैक्षणिक योग्यता एवं जनरल नॉलेज (खेल, इतिहास, राजनीति, कंप्यूटर साइंस, एंटरटेनमेंट, करेंट अफेयर्स आदि) पर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि एक घंटे होगी और आयोजन 8 जून, 2025 कोdiploma in plastic technology किया जायेगा. इस टेस्ट में काई निगेटिव मार्किंग नहीं है. कोर्स के अनुसार टेस्ट के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन

सिपेट की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है. आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 29 मई, 2025 है.

यह भी देखें : CUET UG 2025 : डीयू, बीएचयू, जेएनयू में चाहिए प्रवेश, तो सीयूईटी यूजी के लिए 22 मार्च से पहले करें रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel