BHU UG ADMISSION 2025 in Hindi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. हर साल लाखों छात्र यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. इस बार BHU ने UG Admission 2025 के लिए स्पॉट राउंड-1 अलॉटमेंट की कटऑफ जारी की है. खास बात यह रही कि जनरल कैटेगरी के छात्रों को भी 259 के स्कोर पर प्रवेश मिला है. इसके अलावा बाकी कैटेगरी में भी कटऑफ अंक जारी किए गए हैं. अगर आप बीएचयू में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो BHU UG ADMISSION 2025 के लिए स्पाॅट ROUND-1 ALLOTMENT की कटऑफ देखें.
BHU स्पॉट राउंड-1 कटऑफ (BHU UG ADMISSION 2025 in Hindi)
BHU की स्पॉट राउंड-1 कटऑफ के अनुसार अलग-अलग कॉलेज और कोर्स में न्यूनतम स्कोर तय किए गए हैं. यहां आप कुछ कोर्स की जनरल की कटऑफ देखें-
- Bachelor of Arts (Hons) in Ancient Indian History, Culture & Archaeology with Bengali
- कॉलेज: Arya Mahila PG College
- कटऑफ (General): 259.1554507
- Bachelor of Arts (Hons) in Ancient Indian History, Culture & Archaeology with Economics
- कॉलेज: Mahila Maha Vidyalaya (Maintained by BHU, Paid Fee Course)
- कटऑफ (General): 278.3880605
- Bachelor of Arts (Hons) in Ancient Indian History, Culture & Archaeology with English
- कॉलेज: Vasanta College for Women
- कटऑफ (OBC): 211.0986402
- कटऑफ (General): 259.6554043
- Bachelor of Arts (Hons.) in Ancient Indian History, Culture & Archaeology with English (Paid Fee Course)
- कॉलेज: Vasanta College for Women
- कटऑफ (OBC): 206.3706707
- कटऑफ (General): 239.111559
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
BHU UG ADMISSION 2025: छात्रों के लिए जरूरी जानकारी
जिन छात्रों का स्कोर कटऑफ के बराबर या उससे ज्यादा है, उन्हें एडमिशन का मौका मिलेगा. आगे के स्पॉट राउंड्स में सीटों की उपलब्धता और कटऑफ में बदलाव संभव है. छात्रों को BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहना चाहिए. BHU UG Admission 2025 के स्पॉट राउंड-1 कटऑफ ने छात्रों को उम्मीद की नई किरण दी है.
इसे भी पढ़ें- बिहार फील्ड असिस्टेंट आंसर-की जारी, आपत्ति दर्ज करने का ऐसे मिलेगा मौका | BSSC Field Assistant Answer Key 2025

