19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU UG 1st Allotment 2025: ‘वन कैंडिडेट, वन सीट’ फॉर्मूला लागू, BHU एडमिशन में ये गलती हुई तो नहीं मिलेगा मौका

BHU UG 1st Allotment 2025: बीएचयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है. इस बार ‘वन कैंडिडेट, वन सीट’ फॉर्मूला लागू किया गया है. उम्मीदवार 11 अगस्त तक फीस जमा कर सकते हैं. गलती करने पर एडमिशन का मौका हाथ से निकल सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर रिजल्ट देखें.

BHU UG 1st Allotment 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन का पहला राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो चुका है. देशभर से लाखों स्टूडेंट्स हर साल इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. इस बार यूनिवर्सिटी ने ‘One Candidate, One Seat’ फॉर्मूला अपनाया है, ताकि अधिक से अधिक योग्य छात्रों को मौका मिल सके. अगर आपने आवेदन किया है, तो रिजल्ट चेक करने और फीस जमा करने की समयसीमा का ध्यान रखें, नहीं एडमिशन का मौका हाथ से निकल सकता है.

BHU UG 1st Allotment 2025: पहला राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

BHU ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जारी कर दिया है. करीब 1.5 लाख छात्रों ने इस राउंड में 9,200 सीटों के लिए आवेदन किया था. चुने गए उम्मीदवारों को 11 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी. जो उम्मीदवार समय पर फीस नहीं भरेंगे, उनकी सीट अगले राउंड में किसी और को दे दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025: नौसेना में करियर का सुनहरा मौका, SSC ऑफिसर भर्ती पर करें Apply

BHU UG 1st Allotment 2025: ‘One Candidate, One Seat’ फॉर्मूला क्या है?

इस बार BHU ने एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब एक उम्मीदवार केवल एक ही कोर्स में सीट लॉक कर सकता है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि सीटों का सही उपयोग हो और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को एडमिशन का मौका मिले. एक बार कोर्स चुनने के बाद बदलाव की अनुमति नहीं होगी. सीट लॉकिंग कई कोर्सेज में एक साथ नहीं की जा सकती.

BHU UG 1st Allotment 2025: कटऑफ और काउंसलिंग प्रक्रिया

पहले राउंड की कटऑफ वेबसाइट पर देखी जा सकती है. BHU कुल चार राउंड की काउंसलिंग करेगा और उसके बाद एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी. दूसरा अलॉटमेंट रिजल्ट अगले हफ्ते जारी होगा. सभी राउंड पूरे होने के बाद 28 अगस्त से नया सेशन शुरू होगा.

BHU UG 1st Allotment 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • BHU UG 1st Allotment 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले bhu.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Admission to Undergraduate Programmes (CUET-2025-26)’ लिंक पर क्लिक करें.
  • Round 1 Seat Allotment List के लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2026: Bihar और झारखंड जोन होंगे अलग, छात्रों को कैसे होगा फायदा? Exam से पहले जानें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel