BHU PG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने का छात्रों के पास अब भी मौका है. विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज के मॉपअप राउंड के तहत 385 विषय समूहों में खाली सीटों का विवरण जारी किया है. आंकड़ों के मुताबिक, करीब एक हजार सीटें अभी भी खाली हैं.
बीएचयू की ओर से बताया गया कि मुख्य परिसर के अलावा संबद्ध महाविद्यालयों में भी चुनिंदा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अवसर उपलब्ध हैं. मॉपअप राउंड के लिए पंजीकरण 17 अगस्त की रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है. अब तक 6,500 से ज्यादा छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण करा चुके हैं.
17 अगस्त तक पंजीकरण का मौका
बीएचयू की ओर से बताया गया कि मॉपअप राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अगस्त की रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है. अब तक 6,500 से अधिक छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
संबद्ध महाविद्यालयों में भी अवसर
मुख्य परिसर के साथ-साथ आर्यमहिला पीजी कॉलेज, वसंत महिला महाविद्यालय, वसंत कन्या महाविद्यालय और डीएवी पीजी कॉलेज में भी कई पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं. पेड सीट श्रेणी में भी प्रवेश का मौका उपलब्ध है.
किन विषयों में हैं मौके
एमए के हिंदी, संस्कृत, बांग्ला, दर्शन, इतिहास, पुरातत्व जैसे विषयों में प्रवेश के अवसर हैं. भारत अध्ययन केंद्र में एमए हिंदू अध्ययन की पेड सीट पर सामान्य वर्ग में एक सीट खाली है. एमएससी फॉरेंसिक साइंस (स्पेशल फीस कोर्स) में सामान्य वर्ग में 10 और अन्य श्रेणियों में कुल 26 सीटें खाली हैं.
दक्षिणी परिसर में भी सीटें
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में भी वोकेशनल के साथ सामान्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर है. प्रवेश समिति ने छात्रों को सलाह दी है कि पंजीकरण से पहले छात्र पोर्टल पर सीट उपलब्धता अवश्य जांच लें.
यूजी में 1,288 सीटें बची
स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों के दूसरे चरण में 3,379 सीटों के लिए कटऑफ जारी हुआ था. इनमें से 2,100 सीटें भरी जा चुकी हैं और 1,288 सीटें अब भी खाली हैं. तीसरे चरण का कटऑफ जल्द जारी होगा.
यह भी पढ़े: PM Rojgar Yojana: PM मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान, युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना शुरू

