27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU PG Admission 2025: बीएचयू पीजी एडमिशन शुरू, जून में इस दिन तक करें आवेदन

BHU PG Admission 2025 in Hindi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 2025-26 सत्र के लिए पीजी कोर्स में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. यहां आप बीएचयू पीजी एडमिशन (BHU PG Admission 2025) की पूरी जानकारी कर सकते हैं.

BHU PG Admission 2025 in Hindi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 2025-26 सत्र के लिए पीजी कोर्स में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक छात्र 10 जून 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2025 से शुरू हो चुकी है. बीएचयू में एडमिशन CUET PG 2025 के स्कोर के आधार पर होगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bhucuetpg.samarth.edu.in या bhu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप बीएचयू पीजी एडमिशन (BHU PG Admission 2025) की पूरी जानकारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Government Jobs After 12th: Police से Railway तक, 12वीं के बाद कौन सी बेस्ट जॉब्स? यहां जानें

BHU PG Admission 2025: आवेदन शुल्क कितना है?

  • सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
  • अगर आप एक से ज्यादा विषयों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो हर अतिरिक्त विषय के लिए 200 रुपये अलग से देने होंगे.
  • एससी और एसटी वर्ग के लिए 250 शुल्क है.
  • अतिरिक्त विषयों के लिए इन वर्गों को 100 अलग से देना होगा.

यह भी पढ़ें- UP New DGP Rajeev Krishna Education: इंजीनियरिंग से IPS तक का सफर, UPPRPB में भी रहे चेयरमैन

BHU PG Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटसंभावित तारीख
रजिस्ट्रेशन शुरू22 मई 2025
रजिस्ट्रेशन समाप्त10 जून 2025
करेक्शन विंडोबाद में घोषित होगा
GD/इंटरव्यू/प्रैक्टिकल टेस्ट30 जून – 6 जुलाई 2025
राउंड 1 अलॉटमेंट14 जुलाई 2025
राउंड 2 अलॉटमेंट18 जुलाई 2025
मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन22 जुलाई 2025
राउंड 3 अलॉटमेंट29 जुलाई 2025
राउंड 4 अलॉटमेंट1 अगस्त 2025
कक्षाएं शुरूबाद में घोषित होगा.

नोट: यह शेड्यूल अस्थायी है. यूनिवर्सिटी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकती है. आप ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं.

BHU PG Admission 2025: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र.
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.
  • स्नातक की मार्कशीट.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर.

यह भी पढ़ें- CBSE New Notice 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए लिया बड़ा फैसला, बोर्ड का नोटिस देख लें छात्र

यह भी पढ़ें- SSC June Bharti 2025: 8 बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, पूरी लिस्ट यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel