Best IITs for Aeronautical Engineering: एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग की सबसे रोमांचक और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण ब्रांच में से एक है. लेकिन इसे करने के बाद अच्छी नौकरी के साथ साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है. एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में मुख्य रूप से विमान और एयरोस्पेस सिस्टम के डिजाइन, विकास और रखरखाव की जानकारी दी जाती है. अगर आप भी इस ब्रांस पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए टॉप 5 IITs बताएंगे जहां से आप इस ब्रांच में बीटेक कर सकते हैं.
डिमांड बढ़ रही है
भारत में एयरोस्पेस और एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. ISRO, HAL और निजी कंपनियां जैसे Skyroot और Agnikul इसमें सक्रिय रूप से जुड़ रही हैं. ऐसे में एरोनॉटिकल इंजीनियरों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
क्यों चुनें IITs से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग?
- मजबूत पाठ्यक्रम (Strong Curriculum)
- उच्च प्लेसमेंट स्कोप (High Placement Scope)
- विश्वस्तरीय सुविधाएं (World-Class Infrastructure)
- वैश्विक शोध अनुभव (Global Research Exposure)
- करियर की विविधता (Career Versatility)
Top 5 IITs for Aeronautical Engineering: इन आईआईटी से करें पढ़ाई
IIT Bombay
एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2025) में आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने इंजीनियरिंग श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है. ये कॉलेज बीटेक करने वालों की पहली पसंद है. यहां से आप एरोनेटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकते हैं. यहां का एवरेज पैकेज 22.7 LPA है. इस संस्थान में कैंपस सेलेक्श में ISRO, Airbus, DRDO और Rolls-Royce जैसी संस्था आती है.
IIT Kanpur
वहीं आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) भी अपनी पढ़ाई के लिए जाना जाता है. आप यहां से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर सकते हैं. यहां का एवरेज पैकेज 18.5 LPA है. इस संस्थान में कैंपस सेलेक्शन के लिए DRDO, Tata Aerospace, HAL, GE Aviation जैसी कंपनियां आती हैं. NIRF Ranking 2025 में इस संस्थान ने चौथी पोजिशन हासिल की है.
IIT Madras
इस लिस्ट में आईआईटी मद्रास का नाम भी शामिल है. Aeronautical ब्रांच से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. यहां का एवरेज पैकेज 20.2 LPA है. ISRO, Agnikula Cosmos, Honeywell, Mahindra Aerospace जैसी कंपनियां यहां कैंपस सेलेक्शन के लिए आती हैं. इंजीनियरिंग कैटेगरी में इस संस्थान ने NIRF Ranking में प्रथम स्थान हासिल किया है.
IIT Kharagpur
आईआईटी खड़गपुर ने NIRF Ranking 2025 में 5वीं रैंक हासिल की है. यहां का एवरेज पैकेज 17.6 LPA है. इस संस्थान में Lockheed Martin, Godrej Aerospace जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी कैंपस प्लेसमेंट (IIT Campus Placement) के लिए आती है.
IIT Kharagpur
वहीं इस लिस्ट में IIT Hyderabad का नाम भी शामिल है. यहां का एवरेज पैकेज 15.4 LPA है. Blue Origin, Skyroot, DRDO जैसी कंपनी यहां प्लेसमेंट के लिए आती है. NIRF Ranking 2025 में IIT Hyderabad ने 7वीं रैंक हासिल की है.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking: यूपी के इस Medical College ने लगाई जबरदस्त छलांग, टॉप 10 में हुआ शामिल

