27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best College in India: UPSC टाॅपर बनाता है ये काॅलेज, निकले कई IAS-IPS और नेता

Miranda House College DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे टॉप रैंकिंग महिला कॉलेज Miranda House College है, जहां न सिर्फ पढ़ाई शानदार है बल्कि यहां से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और बड़ी हस्तियां भी पढ़ चुकी हैं. कॉलेज का माहौल, फैकल्टी और कोर्सेस इसे देशभर की लड़कियों के लिए पहली पसंद बनाते हैं. अगर आप भी टॉप कॉलेज की तलाश में हैं तो यहां मिरांडा हाउस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

Miranda House College Delhi University: यूपी, एमपी, बिहार और राजस्थान सहित कई बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं. अब स्टूडेंट्स ने आगे की पढ़ाई की योजना बनाना शुरू कर दी होगी. अगर आप भी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए बेस्ट काॅलेज ढूंढ़ रहे हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेज मिरांडा हाउस (Miranda House College DU) अच्छे काॅलेजों (Best College in India) में से एक है. इस काॅलेज की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में नंबर 1 थी और 2024 में 2 दूसरा नंबर है. इस काॅलेज के कई एलुमनाई (Miranda House DU Notable Alumni) ने IAS-IPS और नेता बनकर देश-विदेश तक अपनी छाप छोड़ी है. आइए जानते हैं मिरांडा हाउस काॅलेज के बारे में विस्तार से.

Miranda House क्यों है बेस्ट? (Miranda House College in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का टाॅप काॅलेज है. इसे भारत के सबसे प्रतिष्ठित महिला कॉलेजों में से एक माना जाता है. इसकी स्थापना 1948 में हुई थी और यह महिलाओं को हायर एजुकेशन की फील्ड आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यहां निकलने के बाद कई IAS-IPS और नेता बने हैं. हाई क्वालिटी एजुकेशन, बेस्ट फेकल्टी और ओवरऑल डेवलपमेंट पर फोकस होने के कारण यह टाॅप काॅलेज (Best College in India) है.

यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: बिहार में Ayush Medical Officer के इतने पदों पर भर्ती, जानिए और योग्यता आवेदन प्रक्रिया

ऐसी है मिरांडा हाउस की रैंकिंग (Best College in India)

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (NIEPA), राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) और कई एजुकेशनल पोर्टल्स के अनुसार, मिरांडा हाउस महिला शिक्षा के क्षेत्र में भारत के टाॅप कॉलेजों में शामिल है. National Institutional Ranking Framework की 2024 की रैंकिंग के अनुसार काॅलेज भारत में दूसरे नंबर पर है.

कोर्स और विभाग (Miranda House College Delhi University)

मिरांडा हाउस कॉलेज में रिसर्च और इंटरेक्टिव लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मददगार होता है. मिरांडा हाउस में कला (Arts), विज्ञान (Science) और सामाजिक विज्ञान (Social Sciences) के विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स हैं. कुछ प्रमुख विभाग हैं:

  • इंग्लिश (English)
  • इतिहास (History)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • गणित (Mathematics)
  • भौतिकी (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)

फीस (Miranda House College Delhi University)

मिरांडा हाउस की फीस दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों की तरह काफी कम है. अंडरग्रेजुएट कोर्स की फीस लगभग 5,000 से 15,000 रुपये प्रति सेमेस्टर होती है. पोस्टग्रेजुएट कोर्स की फीस थोड़ी अधिक होती है.

यह भी पढ़ें- BEd College Admission 2025: अब सिर्फ BEd की पढ़ाई नहीं! कॉलेजों को करना होगा ये काम, क्या है NCTE का फैसला?

एडमिशन प्रक्रिया (Miranda House College in Hindi)

मिरांडा हाउस में प्रवेश दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार होता है. सामान्यतः मेरिट बेस्ड होता है, जिसमें 12वीं बोर्ड के मार्क्स को प्राथमिकता दी जाती है. कुछ कोर्स में इंट्रेंस टेस्ट भी लिया जा सकता है. आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किया जाता है.

नोटेबल एलुमनाई (Top College in India)

मिरांडा हाउस से कई नोटेबल एलुमनाई रहे हैं जिन्होंने देश और दुनिया में नाम कमाया है. यहां कुछ नाम हैं-

  • शीला दीक्षित- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री
  • वृंदा करात- CPIM नेता
  • मीरा कुमार- पहली महिला लोकसभा स्पीकर
  • इंदु सेनगुप्ता- प्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद्
  • नीतू सिंह- भारतीय शास्त्रीय गायिका
  • रमा देवी चड्ढा- सामाजिक कार्यकर्ता और महिला अधिकारों की समर्थक
  • मल्लिका शेरावत- बाॅलीवुड एक्ट्रेस
  • स्वरा भास्कर- बाॅलीवुड एक्ट्रेस
  • नंदिता दास- बाॅलीवुड एक्ट्रेस
  • मीरा नायर- फिल्म मेकर.
Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel