BEd College Admission 2025 in Hindi: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने देशभर के बीएड कॉलेजों के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. अब देश में कोई भी कॉलेज सिर्फ B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) की डिग्री नहीं दे सकेगा. NCTE ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो कॉलेज केवल B.Ed कोर्स चलाते हैं, उन्हें अब बहुविषयक डिग्री कॉलेजों के साथ जोड़ा जाएगा. यानी अब ऐसे कॉलेजों को अन्य विषयों की पढ़ाई भी करवानी होगी.
2030 तक करना होगा ये काम (BEd College Admission 2025)
इस नए नियम के तहत केवल बीएड की पढ़ाई कराने वाले कॉलेजों को साल 2030 तक किसी बहुविषयक डिग्री कॉलेज के साथ मर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है. मर्ज होने के बाद ये कॉलेज न सिर्फ B.Ed की पढ़ाई करवाएंगे बल्कि साथ ही अन्य कोर्स जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम आदि भी ऑफर कर सकेंगे. इसके बाद हर कोर्स में 50-50 छात्रों को एडमिशन देने की अनुमति मिलेगी.
यह भी पढ़ें- UPSC CSE Prelims Answer Key 2025: यूपीएससी सीएसई प्री आंसर-की upsc.gov.in पर कब? ऐसे करें चेक
NCTE के फैसले से क्या होगा? (BEd College Admission 2025)
देश में करीब 15,000 से ज्यादा बीएड कॉलेज हैं और इनमें से कई में छात्रों की संख्या कम होने की वजह से बंद होने की नौबत आ गई थी. लेकिन NCTE के इस फैसले से उन्हें नया मौका मिला है. अब ये कॉलेज दूसरे विषयों की पढ़ाई भी शुरू कर सकेंगे जिससे छात्र संख्या बढ़ेगी और संस्थान मजबूत बनेंगे.
छात्रों के लिए नया क्या? (BEd College Admission 2025)
इसके अलावा अब 12वीं के बाद भी छात्र बीएड कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. इसके लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू किए गए हैं जैसे- BA-B.Ed, B.Sc-B.Ed और B.Com-B.Ed. इस बदलाव से शिक्षा क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और शिक्षक बनने की तैयारी करने वाले युवाओं को जल्दी मौका मिलेगा. NCTE के इस कदम से बीएड कॉलेजों की स्थिति सुधरेगी बल्कि छात्रों को भी ज्यादा विकल्प मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- JNU PG Admissions 2025: CUET के बाद JNU में पीजी एडमिशन की दौड़ शुरू! सीट, मेरिट और काउंसलिंग की जानकारी यहां