29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BEd College Admission 2025: अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं! कॉलेजों को करना होगा ये काम, क्या है NCTE का फैसला?

BEd College Admission 2025: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने बड़ा निर्णय लिया है. अब देश में कोई भी कॉलेज सिर्फ B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स नहीं चला पाएगा. NCTE का आदेश है कि B.Ed के साथ कॉलेज को अन्य कोर्सेज भी ऑफर करने होंगे. यह फैसला शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने के लिए लिया गया है.

BEd College Admission 2025 in Hindi: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने देशभर के बीएड कॉलेजों के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. अब देश में कोई भी कॉलेज सिर्फ B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) की डिग्री नहीं दे सकेगा. NCTE ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो कॉलेज केवल B.Ed कोर्स चलाते हैं, उन्हें अब बहुविषयक डिग्री कॉलेजों के साथ जोड़ा जाएगा. यानी अब ऐसे कॉलेजों को अन्य विषयों की पढ़ाई भी करवानी होगी.

2030 तक करना होगा ये काम (BEd College Admission 2025)

इस नए नियम के तहत केवल बीएड की पढ़ाई कराने वाले कॉलेजों को साल 2030 तक किसी बहुविषयक डिग्री कॉलेज के साथ मर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है. मर्ज होने के बाद ये कॉलेज न सिर्फ B.Ed की पढ़ाई करवाएंगे बल्कि साथ ही अन्य कोर्स जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम आदि भी ऑफर कर सकेंगे. इसके बाद हर कोर्स में 50-50 छात्रों को एडमिशन देने की अनुमति मिलेगी.

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Prelims Answer Key 2025: यूपीएससी सीएसई प्री आंसर-की upsc.gov.in पर कब? ऐसे करें चेक

NCTE के फैसले से क्या होगा? (BEd College Admission 2025)

देश में करीब 15,000 से ज्यादा बीएड कॉलेज हैं और इनमें से कई में छात्रों की संख्या कम होने की वजह से बंद होने की नौबत आ गई थी. लेकिन NCTE के इस फैसले से उन्हें नया मौका मिला है. अब ये कॉलेज दूसरे विषयों की पढ़ाई भी शुरू कर सकेंगे जिससे छात्र संख्या बढ़ेगी और संस्थान मजबूत बनेंगे.

छात्रों के लिए नया क्या? (BEd College Admission 2025)

इसके अलावा अब 12वीं के बाद भी छात्र बीएड कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. इसके लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू किए गए हैं जैसे- BA-B.Ed, B.Sc-B.Ed और B.Com-B.Ed. इस बदलाव से शिक्षा क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और शिक्षक बनने की तैयारी करने वाले युवाओं को जल्दी मौका मिलेगा. NCTE के इस कदम से बीएड कॉलेजों की स्थिति सुधरेगी बल्कि छात्रों को भी ज्यादा विकल्प मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- JNU PG Admissions 2025: CUET के बाद JNU में पीजी एडमिशन की दौड़ शुरू! सीट, मेरिट और काउंसलिंग की जानकारी यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel