24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: IIT या NIT नहीं, फिर भी Google और Amazon में प्लेसमेंट, High Salary का रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप!

Best BTech College: MNIT Jaipur ने बिना JEE दिए एडमिशन लेने के नए विकल्पों और शानदार प्लेसमेंट से छात्रों को आकर्षित किया है. Amazon और Capgemini जैसी कंपनियों में सिलेक्शन इसका उदाहरण हैं. अगर आप बेस्ट BTech कॉलेज की तलाश में हैं, तो MNIT एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. आइए जानें इसके बारे में.

Best BTech College in Hindi: अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और इंजीनियरिंग में भविष्य तलाश रहे हैं तो आपके लिए बीटेक बेस्ट ऑप्शन है. हालांकि सही कोर्स के चुनाव के साथ ही अच्छा काॅलेज चुनना भी बहुत जरूरी है. ऐसे कई काॅलेज हैं जो आआईटी या एनआईटी न होने के बाद भी टाॅप टेक कंपनियों में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट कराते हैं. ऐसे ही काॅलेज के बारे में इस लेख में बताया जा रहा है जो जयपुर में स्थित है. यहां आपको बेस्ट बीटेक काॅलेज (Best BTech College) मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (MNIT) के बारे में बता रहे हैं जो आपके बीटेक के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

MNIT जयपुर (Best BTech College)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, MNIT जयपुर की स्थापना 1963 में हुई थी. यह काॅलेज लगातार बेहतर प्लेसमेंट के लिए जाना जा रहा है. 2025 के प्लेसमेंट आंकड़े अभी रिलीज नहीं हुए हैं लेकिन 2024 का डेटा प्लेसमेंट ट्रेंड समझने में मदद करता है. यहां आप काॅलेज के प्लेसमेंट रिकाॅर्ड देख सकते हैं-

 MNIT जयपुर प्लेसमेंट (Best BTech College)

कैटेगरीआंकड़े 2024
यूजी (BTech) उच्चतम पैकेज64 LPA
पीजी (MTech/MBA) उच्चतम पैकेज33.06 LPA
कुल औसत पैकेज11.06 LPA
वास्तविक औसत वेतन8 LPA

प्रमुख कंपनियां और भर्ती (Best BTech College)

कंपनी का नामजाॅब (पूर्व छात्र)
MNIT जयपुर374
Amazon231
Microsoft144
Deloitte121
Google98

इतने स्टूडेंट्स को मिली जाॅब (Best BTech College in Hindi)

स्टूडेंट्स को कई बड़ी टेक कंपनियों ने जाॅब ऑफर कीं. Amazon, Microsoft, Capgemini, Oracle, Flipkart समेत कई कंपनियों ने MNIT जयपुर से टैलेंट चुना. कुल मिलाकर 540 UG और 186 PG छात्रों को नौकरी मिली.

यह भी पढ़ें- BSc AI vs BTech AI: कौन सा Artificial Intelligence Course सबसे अच्छा है? ऐसे मिलेगी करियर को रफ्तार

MNIT जयपुर में कौन-से कोर्स हैं और कैसे करें एडमिशन?

  • UG कोर्स: BTech, BArch — एडमिशन JEE Mains + JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से.
  • PG कोर्स: MTech (GATE + CCMT), MBA (CAT + CCMT), MSc (IIT JAM + CCMN)
  • DASA योजना अंतर्गत विदेशी छात्रों को भी सीटें मिलती हैं.

नोट- Best BTech College MNIT जयपुर की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel