Best BTech College: 12वीं के बाद अगर इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं को बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर पता कर लें. बिहार में बीटेक कोर्स के लिए कई कॉलेज और टॉप इंस्टीट्यूट हैं. आर्थिक चुनौतियों और छंटनी के बावजूद ये कॉलेज बेस्ट प्लेसमेंट के लिए ही मशहूर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बिहार में बीटेक के लिए बेस्ट कॉलेज कौन-कौन से हैं. साथ ही कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस पर भी नजर डालते हैं.
NIT Patna
बिहार में बीटेक करने के लिए कई बेस्ट कॉलेज हैं. राजधानी पटना में ही कई कॉलेज हैं. कैंपस प्लेसमेंट के लिहाज से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना का नाम काफी मशहूर है. NIT Patna में Dual Degree के तौर पर बीटेक+एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स 5 साल और 10 सेमेस्टर में कराए जा रहे हैं. इस कॉलेज में Microsoft, Google, PayTM जैसी कंपनियों ने भी प्लेसमेंट में जॉब ऑफर किए हैं.
IIT पटना
बिहार की राजधानी पटना में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. यह कॉलेज मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए मशहूर है. इस कॉलेज के 7 छात्रों को रक्षा मंत्रालय में जॉब मिली है. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट- iitp.ac.in पर जाना होगा.
IIIT भागलपुर
बिहार के भागलपुर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) भी इंजीनियरिंग के लिए शानदार विकल्प है. यहां बीटेक के सभी ब्रांच उपलब्ध हैं. इस कॉलेज में पिछले साल का हाईएस्ट प्लेसमेंट 46 लाख रुपये का देखा गया था. इस कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- iiitbh.ac.in पर जाएं.
MIT मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में स्थित मुजफ्फरपुर इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम BTech Course के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज के कई छात्रों को मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी मिली है. यहां टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल और विप्रो जैसी कंपनियों से जॉब ऑफर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Best MBA College: टॉप प्लेसमेंट के लिए मशहूर है झारखंड का ये कॉलेज, छात्रों को मिली Google, Microsoft में जॉब