Admission Alert 2025 : पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान ने फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड इकोनॉमिक्स में एमए करने का मौका दे रहा है. कलकत्ता विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं…
फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे.
कोर्स : फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स -2025. यह तीन सप्ताह का फुल टाइम कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई पुणे नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर 23 जून से 11 जुलाई, 2025 तक पुणे में करेगा. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है.
योग्यता : प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन है और अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2025 के आधार पर कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 3 जून, 2025, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/film-appreciation-course-mid-year-2025-23-june-11-july-2025
इकोनॉमिक्स में एमए के लिए करें आवेदन
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : एमए (इकोनॉमिक्स) स्पेशलाइजेशन इन ट्रेड एंड फाइनेंस 2025-27.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसीप्लीन में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : एप्टीट्यूट टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. टेस्ट में बेसिक मैथमेटिक्स एवं स्टेटिस्टिक्स, माइक्रोइकोनॉमिक्स, मैक्रोइकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स, पब्लिक फाइनेंस आदि पर केंद्रित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑपलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 7 जून, 2025.
विवरण देखें : www.iift.ac.in/iift/docs/LatestUpdates/MAECO202527_Details.pdf
कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए करें अप्लाई
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में पीएचडी (टेक/साइंस) सत्र 2025. कुल सीटें 17 हैं.
योग्यता : कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में एमटेक/एमइ/बीटेक/बीइ या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या एमसीए होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : एडमिशन टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 8 जून, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-CSE-2025.pdf