Admission Alert 2025 : बारहवीं के बाद किस संस्थान और कोर्स में प्रवेश लेना है, अभी तक तय नहीं कर सके हैं, तो जानें आईआईटी मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल एंड मैनेजमेंट के बैचलर कोर्सेज के बारे में. इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
डेटा साइंस व इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में करें बीएस
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) मद्रास.
कोर्स : डेटा साइंस एवं एप्लीकेशंस और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बीएस डिग्री प्रोग्राम.
योग्यता : डेटा साइंस प्रोग्राम में किसी भी स्ट्रीम (कॉमर्स,साइंस आदि) के ऐसे छात्र प्रवेश ले सकते हैं, जिन्होंने कक्षा 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की हो. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बीएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कक्षा 11वीं और 12वीं में भौतिकी और गणित पढ़ना जरूरी है.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है
अंतिम तिथि : 20 मई, 2025
विवरण देखें : https://study.iitm.ac.in/ds/
डेटा साइंस और एआई मे करें बीएससी ऑनर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गुवाहाटी .
कोर्स : डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बैचलर ऑफ साइंस ( ऑनर्स). यह एक ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम है, जिसका संचालन ऑनलाइन शिक्षा एवं कौशल के तहत आईआईटी गुवाहाटी के मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में किया जायेगा.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं या समकक्ष परीक्षा, जिसमें गणित एक अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल हो, पास करने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : आईआईटी गुवाहाटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 मई, 2025.
विवरण देखें : https://iitg.ac.in/oes/odp/
टेक्सटाइल में बीएससी व अन्य बैचलर कोर्सेज में लें प्रवेश
संस्थान : सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल एंड मैनेजमेंट, कोयंबटूर.
कोर्स : बीएससी टेक्सटाइल , बीएससी टेक्निकल टेक्सटाइल ,बीबीए टेक्सटाइल बिजनेस एनालिटिक्स, बीएससी टेक्सटाइल एवं अपेरल डिजाइन.
योग्यता : बीएससी टेक्सटाइल में प्रवेश के लिए किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी)/ वोकेशनल विषय के तौर पर टेक्सटाइल के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास या समकक्ष योग्यता होना चाहिए. अन्य बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में से किसी एक विकल्प से आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 30 मई, 2025.
विवरण देखें : https://svpistm.ac.in/
यह भी पढ़ें : Internship : यूआई/यूएक्स डिजाइन एवं डिजिटल मार्केटिंग समेत अन्य इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन