Admission Alert 2025 : आपमें अगर कहानी कहने की कला है और आप स्वयं को पटकथा लेखक या फीचर फिल्म लेखक के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इस विधा के लिए जरूरी तकनीक सीख सकते हैं. पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान फिल्म लेखन की बुनियादी कला के बारे में सीखने का बेहतरीन मौका दे रहा है.
आर्ट ऑफ फीचर फिल्म राइटिंग में करें बेसिक कोर्स
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) फिल्म लेखन में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है. एफटीआईआई ने बेसिक कोर्स इन द आर्ट ऑफ फीचर फिल्म राइटिंग में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं.
कोर्स के बारे में जानें
यह ऑनलाइन संचालित होनेवाला एक शॉर्ट टर्म कोर्स है. इस प्रोग्राम का संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 24 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक गूगल क्लासरूम एवं गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है एवं सीटों की संख्या 24 है और कुल फीस 14,000 रुपये है.
प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता
कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है. साथ ही इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए तकनीकी रूप से सक्षम होना प्रतिभागी की जिम्मेदारी है. प्रतिभागियों को कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे मिलेगा एडमिशन
पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों की सूची संस्थान की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी और सभी चयनित प्रतिभागियों को चयन की जानकारी ईमेल पर भी भेजी जायेगी.
कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
एफटीआईआई की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. नोटिफिकेशन में हाउ टू अप्लाई के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करें और B1 Basic Course in the Art of Feature Film Writing पेमेंट कैटेगरी सिलेक्ट करें. इसके बाद बताये गये दिशानिर्देशों के अनुसार अप्लाई करें. आप अगर इस कोर्स में शामिल होना चाहते हैं, तो 5 मार्च, 2025, शाम 6 बजे से पहले आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
यह भी देखें : Weekly Current Affairs Quiz 2025 : साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज से करें परीक्षा की तैयारी