5 Daily English Sentences You Need To Know: अंग्रेजी दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. इसका एक कारण यह भी है कि इसका प्रचार ग्लोबल लैंग्वेज (Global Language) के रूप में हुआ. साथ ही यह भाषा कनेक्टिंग लैंग्वेज के रूप में भी विकसित हो चुकी है जैसे कि अगर किसी जापानी और चीनी व्यक्ति को बात करनी हो तो वो अंग्रेजी के माध्यम से बातचीत कर सकता है. अगर आपको भी अंग्रेजी सिखनी है और इसे बोलते वक्त कुल (Cool) लगना है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे वाक्य बताएंगे, जिसकी आपकी अंग्रेजी बोलने की शैली में निखार आएगा.
5 Daily English: अभिभावदन जरूर करें
आप किसी से भी बातचीत शुरू करने से पहले, उसे Hello बोलें और साथ ही विश भी करें. सुबह के समय Good Morning, दोपहर के समय Good After Noon, शाम के समय Good Evening आदि. लोगों का अभिवादन अंग्रेजी में करने से अपका इम्प्रेशन अच्छा पड़ेगा. साथ ही ये पहली शुरुआत होगी अंग्रेजी भाषा में बोलने की.
5 Daily English: Sorry कब बोलें?
अगर बातचीत के दौरान आपको कुछ समझ न आए तो चुप न रहें. हालांकि, दूसरी बार पूछते हुए शुरू में पहले सॉरी जरूर बोल दें. इससे सामने वाला समझ जाएगा कि आपको स्पष्टीकरण चाहिए और आप बातचीत को गंभीरता से ले रहे हैं.
5 Daily English: Nice To Meet You जरूर बोलें
किसी नए व्यक्ति से मिलने पर यह वाक्य बोलने से उस व्यक्ति पर आपकी अच्छी इम्प्रेशन जमेगी. साथ ही इस तरह के वाक्य दिखाते हैं कि आपको अंग्रेजी अच्छी से आती है और आप शब्दों का सही इस्तेमाल करना जानते हैं.
5 Daily English: रोज प्रैक्टिस करें ये वाक्य
अगर किसी ने कुछ ऐसा कहा जो आपके लिए थोड़ा कन्फ्यूजिंग है, तो यह वाक्य बहुत काम आएगा. इसका मतलब है, “आप कहना क्या चाहते हैं?”. इससे बातचीत काफी प्रोफेशनल लगेगा और आप भी कूल लगेंगे.
5 Daily English: ऑफिस की बातचीत में करें धन्यवाद
बातचीत खत्म होने के बाद सामने वाले व्यक्ति को ये बात जरूर बोलें. ऐसा बोलने से आपका इम्प्रेशन बनेगा. साथ ही यह सामने वाले को एहसास दिलाता है कि आपने उनके समय की कद्र की. खासकर मीटिंग, इंटरव्यू या औपचारिक बातचीत में इस वाक्य का इस्तेमाल जरूर करें.
यह भी पढ़ें- Excuse Me या Sorry? अंग्रेजी बोलते वक्त लोग अक्सर करते हैं ये गलती

