ePaper

एडवेंचर कैंप के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना हुई मधुपुर की टीम

7 Dec, 2025 8:39 pm
विज्ञापन
एडवेंचर कैंप के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना हुई मधुपुर की टीम

मधुपुर महाविद्यालय के टीम मधुपुर से रवाना हुई

विज्ञापन

मधुपुर. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड रिवर राफ्टिंग सेंटर, पिरडी (हिमाचल प्रदेश) में 09 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर कैंप में शामिल होने के लिए मधुपुर महाविद्यालय की टीम मधुपुर से रवाना हुई. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने टीम के सफल और सुरक्षित अभियान की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि मधुपुर महाविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे स्वयंसेवक राज्य स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है. यह अवसर युवाओं में साहस, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास करेगा. इस राज्य स्तरीय दल का नेतृत्व मधुपुर महाविद्यालय की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनीता गुआ हेंब्रम टीम लीडर के रूप में करेंगी. उन्होंने प्रस्थान से पूर्व सभी स्वयंसेवकों को कैम्प की आवश्यक दिशा निर्देश देकर उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला, प्रो. होरेन हांसदा, प्रो. रंजीत कुमार प्रसाद, कैलाश, दिलीप, बाला आदि मौजूद थे. बताते चले कि कैंप में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका व बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुल 10 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे है. इनमें एसकेएम यूनिवर्सिटी से चयनित स्वयंसेवक कुंदन कुमार रवानी, एलिजाबेथ मुर्मू, श्रेया श्री, रमा देवी बजला महिला महाविद्यालय देवघर के नीरज कुमार भारती, प्रिया भारती शामिल है. वहीं बीबीएमकेयू धनबाद से चयनित स्वयंसेवक मोहिनी कुमारी, मो. मेहताब आलम, मो. इरशाद हुसैन, नीरज कुमार सिंह, नेहा कुमारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BALRAM

लेखक के बारे में

By BALRAM

BALRAM is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें