15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express: देवघर से पटना और कोलकाता जाना होगा आसान, जानें कब से शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Express: झारखंड को वंदे भारत ट्रेन की सोगात मिल रही है. अब झारखंड के देवघर से पटना और कोलकाता रूट पर ट्रेन चलेगी. मथुरापुर व जसीडीह के बीच अप लाइन में प्रतिमीटर 52 केजी का पुराना रेलवे ट्रैक है. जिसे बदल कर 60 केजी का नया ट्रैक बिछाया जाएगा.

Vande Bharat Express: मुख्य रेलखंड पर सीतारामपुर से झाझा के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. झाझा से पटना व सीतारामपुर से हावड़ा तक फिलहाल अधिकतम 130 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार से ट्रेनें चलायी जा रही हैं. लेकिन झाझा से सीतारामपुर तक अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटा है. इतना ही नहीं आने वाले समय में मुख्य रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार 160 तक करने का लक्ष्य है. इसी साल मुख्य रेलखंड पर हावड़ा से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाये जाने की भी पूरी संभावना है, जिसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है.

बताया जाता है कि मुख्य रेलखंड और धनबाद कोड लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पिछले 24-25 फरवरी को सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों के अभियंताओं का टेक्निकल सेमिनार हावड़ा में आयोजित किया गया था, जिसमें रफ्तार बढ़ाने के लिए विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की गयी थी और उस पर काम करने का निर्देश दिया गया था.

फिलहाल सीतारामपुर व झाझा के बीच जसीडीह से मथुरापुर के बीच अप रेल लाइन बदलने का काम पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण उक्त दोनों स्टेशनों के बीच रफ्तार बढ़ाने में समय लग सकता है. मथुरापुर व जसीडीह के बीच अप लाइन में प्रतिमीटर 52 केजी का पुराना रेलवे ट्रैक है. जिसे बदल कर 60 केजी का नया ट्रैक बिछाना है. सीतारामपुर से झाझा के बीच शेष जगहों पर ट्रैक बिछाया जा चुका है. छोटे बड़े पुराने रेलवे पुलों के जर्जर गार्डर को बदलने का काम भी काफी तेजी से चल रहा है. इस साल के अंत तक सभी काम पूरे होने की संभावना है, ताकि वंदे भारत ट्रेन चलाने के दौरान कोई परेशानी न हो.

Also Read: Vande Bharat Express के पटरियों पर रफ्तार भरते 4 साल पूरे, जानिए पटना से रांची रूट पर कब से दौड़ेगी…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel