10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली की हवा लगातार हो रही है खराब, पढ़ें क्या कहती है रिपोर्ट

delhi air pollution newsदिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. दिल्ली से सटे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' की श्रेणी में दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में यह 'खराब' के स्तर पर रही . delhi pollution 2020

दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. दिल्ली से सटे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में यह ‘खराब’ के स्तर पर रही .

24 घंटों का आंकड़ा देखें

यह जानकारी सरकारी एजेंसी द्वारा शनिवार को गत 24 घंटों के जारी आंकड़ों में दी गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर नजर रखी जाती है और उसके मुताबिक दिल्ली से सटे पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का उच्च स्तर अब भी बना हुआ है.

Also Read: कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही है ठगी, रहें सावधान

क्या कहते हैं आंकड़ें

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है.

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के मुताबिक, गाजियाबाद में शनिवार को गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 367 दर्ज किया गया जबकि ग्रेटर नोएडा में 355, नोएडा में 344, फरीदाबाद में 300 और गुरुग्राम में एक्यूआई 269 रहा.

Also Read: CBSE Board Exams Date 2021 : जानिए कब से होगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा, ऐसे करना होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड

सांस संबंधी हो सकती है परेशानी

सीपीसीबी ने कहा कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी के एक्यूआई में लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी परेशानी हो सकती है जबकि ‘गंभीर’ स्तर के चलते स्वस्थ और पहले से ही बीमारी से जूझ रहे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. एजेंसी के मुताबिक, गाजियाबाद में शुक्रवार को गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 391 दर्ज किया गया था जबकि ग्रेटर नोएडा में 376, नोएडा में 386, फरीदाबाद में 328 और गुरुग्राम में एक्यूआई 302 रहा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel