ePaper

कई दिग्गजों के सिर… योगराज सिंह ने कपिल देव पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप

8 Sep, 2025 2:19 pm
विज्ञापन
Yograj Singh and Kapil Dev

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह और कपित देव, फोटो- एक्स

Yograj Singh accused Kapil Dev: पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कपिल देव पर मैच फिक्सिंग केस दबाने का आरोप लगाया. CBI और BCCI की जांच ने कपिल को क्लीन चिट दी थी, मगर योगराज ने फाइल बंद होने पर सवाल उठाए.

विज्ञापन

Yograj Singh accused Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 1983 वर्ल्ड कप की जीत को स्वर्णिम अध्याय माना जाता है. उस टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को देश का नायक और क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा कहा जाता है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने एक बार फिर कपिल देव को निशाने पर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कपिल देव समेत कई बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग से जुड़ा मामला जानबूझकर दबा दिया गया और फाइल बंद कर दी गई. यह बयान तब आया है जब पहले भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और बीसीसीआई की कमेटी ने कपिल देव को क्लीन चिट दे दी थी.

1997 में उभरा था विवाद

मैच फिक्सिंग विवाद सबसे पहले 1997 में सुर्खियों में आया था, जब भारतीय गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने चौंकाने वाले आरोप लगाए. प्रभाकर का दावा था कि उन्हें टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने पैसे लेकर मैच फेंकने का प्रस्ताव दिया था. बाद में उन्होंने साफ तौर पर कपिल देव का नाम लिया और कहा कि उन्हें खुद कपिल ने खराब प्रदर्शन करने के लिए ऑफर दिया था. यह आरोप भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़े झटके की तरह था.

CBI और BCCI की जांच रिपोर्ट

इन गंभीर आरोपों के बाद कपिल देव से सीबीआई ने पूछताछ की. लंबी जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई ने 2000 में अपनी रिपोर्ट पेश की और कहा कि कपिल देव के खिलाफ कोई “विश्वसनीय सबूत” नहीं मिला. बीसीसीआई ने भी न्यायमूर्ति वाई.वी. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई. उस कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि मनोज प्रभाकर ने आरोप लगाने में बहुत देर की, जिसकी वजह से उन दावों की सच्चाई साबित करना संभव नहीं था. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद कपिल देव को क्लीन चिट मिल गई और मामला बंद कर दिया गया.

योगराज सिंह ने फिर उठाया सवाल

एक बार फिर यह विवाद ताजा हो गया है. योगराज सिंह ने InsideSport से बातचीत में दावा किया कि कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत कई खिलाड़ी इस केस में आरोपित थे. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों इस मामले की फाइल बंद कर दी गई और क्यों इसे दोबारा नहीं खोला जाता. योगराज ने यहां तक कहा कि यदि फाइल खुली तो “कई दिग्गजों के सिर लुढ़क जाएंगे”. यह बयान ऐसे समय आया है जब क्रिकेट जगत मैच फिक्सिंग जैसे मुद्दों को लेकर हमेशा संवेदनशील रहा है.

पहले भी कपिल देव पर बयान दे चुके हैं योगराज

यह पहली बार नहीं है जब योगराज सिंह ने कपिल देव पर हमला बोला हो. इससे पहले भी उन्होंने कपिल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कपिल देव ने अपने दौर में खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया और उन्हें दबा कर रखा. इतना ही नहीं, पिछले साल योगराज ने एक सनसनीखेज दावा किया था कि कपिल देव ने जब उन्हें टीम से बाहर किया तो उन्होंने कपिल को जान से मारने की धमकी दी थी. इस तरह के बयानों से यह साफ है कि कपिल और योगराज के बीच रिश्ते कभी मधुर नहीं रहे.

ये भी पढ़ें-

हार्दिक पंड्या की घड़ी पर भारी पूरी पाक टीम की सालाना कमाई, कोहिनूर से भी अनमोल कलाई की शान

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत को दी वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाई झलक

भारत को पछाड़ इंग्लैंड ने बनाया महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका को दी ODI क्रिकेट सबसे बड़ी हार

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें