ePaper

WTC Points Table: बदल गई प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की जीत, भारत इस पायदान पर

8 Jan, 2026 11:18 am
विज्ञापन
WTC Points Table Aus vs Eng Updated

सिडनी टेस्ट के दौरान जीत का जश्न मनाती ऑस्ट्रेलिया टीम, Pic- PTI

WTC Points Table: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर एशेज 2025-26 सीरीज 4-1 से जीती. इस जीत के साथ कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है जबकि इंग्लैंड को अंक प्रतिशत में नुकसान हुआ है.

विज्ञापन

WTC Points Table: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (AUS vs ENG) को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने न सिर्फ एशेज ट्रॉफी रिटेन की बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) की प्वाइंट्स टेबल में भी अपनी बादशाहत कायम रखी. आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का टारगेट मिला था जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. वहीं इंग्लैंड के लिए यह हार WTC के इस चक्र में मुश्किलों को और बढ़ाने वाली साबित हुई.

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत

सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 160 रन बनाने थे. घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाते हुए कंगारू बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव नहीं बनने दिया. टीम ने 31.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत ने साफ कर दिया कि एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में इंग्लैंड से आगे रहा. गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी कंगारू टीम ने पूरे दौरे में निरंतरता दिखाई.

WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बना हुआ है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें 7 में जीत और 1 में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया के कुल 84 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 87.5 है. यह इस चक्र में किसी भी टीम का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. कंगारू टीम ने लगातार मैच जीतकर फाइनल की राह काफी मजबूत कर ली है.

इंग्लैंड के लिए मुश्किल भरा रहा WTC चक्र

इंग्लैंड की टीम के लिए WTC 2025-27 का सफर अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की है जबकि 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. एक मैच ड्रॉ रहा है. इंग्लैंड के कुल 38 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत सिर्फ 31.66 है. एशेज में हार के बाद इंग्लैंड की स्थिति और कमजोर हो गई है और अब उन्हें आगे के मुकाबलों में लगातार जीत की जरूरत होगी.

भारत और अन्य टीमों की स्थिति

भारतीय टीम इस समय WTC प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. भारत ने 9 मैच खेले हैं जिसमें 4 जीत 4 हार और 1 ड्रॉ शामिल है. टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 48.15 है. न्यूजीलैंड 77.78 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका 75 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर जबकि श्रीलंका 66.67 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें आठवें और नौवें स्थान पर बनी हुई हैं.

रैंकटीममैचजीतहारड्रॉअंकअंक प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया87108487.5
2न्यूजीलैंड32012877.78
3साउथ अफ्रीका43103675
4श्रीलंका21011666.67
5पाकिस्तान21101250
6भारत94415248.15
7इंग्लैंड103613831.66
8बांग्लादेश2011416.67
9वेस्टइंडीज807144.17

ये भी पढ़ें-

Ashes: नहीं काम आया 22 साल के लड़के का जादू, कंगारूओं ने जमाया सीरीज पर कब्जा, 4-1 से जीते

Watch: ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से मैच खींचने की कोशिश करने वाला यह 22 साल का लड़का कौन है?

Ashes: सिडनी में इंग्लैंड की वापसी, बेथेल की पारी से मुकाबला रोमांचक

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें