पाक क्रिकेटरों की गजब बेइज्जती; रिजवान को आधे मैच से बाहर निकाला, बाबर से स्मिथ ने कहा- तुम रहने दो

BBL में बाबर और स्मिथ के बीच विवाद
Steve Smith Babar Azam Controversy: बिग बैश लीग (BBL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का समय कुछ खास नहीं चल रहा है. ताजा मामला बाबर आजम (Babar Azam) से जुड़ा है, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आजकल BBL देख रहे हैं न? वही, ऑस्ट्रेलिया वाला IPL. गजबे हो रहा है! किसी दिन मोहम्मद रिजवान को आधे से मैच से पवेलियन बुलाने का वीडियो वायरल हो रहा है तो किसी दिन बाबर का बाउंड्री लाइन के विज्ञापन को बैट से मारते दिख रहे हैं. अच्छा ये कूल बाबर आजम इतने गुस्से में क्यों हैं? क्योंकि इनकी स्टीवन स्मिथ ने कर दी बड़ी तगड़ी वाली बेइज्जती. भाई को रन ही नहीं लेने दिया. आइए पूरी कहानी बताते हैं…
फील्डिंग में बाबर की गलती पर भड़के स्मिथ
बात है BBL के 37वें मैच की जिसमें सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Thunders vs Sydney Sixers) आमने सामने थे. थंडर की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. 16 वां ओवर चल रहा था. इस वक्त क्रीज पर थे डेविड वॉर्नर और निक मैडिनसन. ओवर की चौथी गेंद पर सिडनी सिक्सर्स की ओर से बॉलिंग कर रहे बेंजामिन मैनेंटी ने गेंद फेंकी जिसपर डेविड वॉर्नर ने एक सीधा ड्राइव मारा जो बाउंड्री की तरफ जा रहा था. इसी दौरान लॉन्ग ऑन पर मौजूद थे स्टीव स्मिथ वहीं बाबर लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे. गेंद को रोकने के लिए दोनों ही खिलाड़ी दौड़े मगर किसी ने भी बॉल रोकने के लिए कॉल नहीं दिया. लेकिन बाबर बॉल के करीब थे और उन्होने डाइव नहीं लगाई. जिसके चलते गेंद बाउंड्री के पार चली गई. स्मिथ इस खराब फिल्डिंग को देखकर हैरान रह गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर फिर से लगभग वैसा ही शॉट खेला गया. लेकिन इस बार गेंद स्मिथ की तरफ थी और उन्होने गेंद को ड्राइव लगाकर चौका जाने से रोक लिया. लेकिन मामला यहां खत्म नहीं हुआ. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.
बैटिंग में सिंगल लेने से मना किया
फील्डिंग का ड्रामा खत्म हुआ तो बारी आई बैटिंग की. यहां जब सिडनी सिक्सर्स की बैटिंग आई तो एक बार फिर स्मिथ और बाबर के बीच का ड्रामा देखने को मिला. टीम 190 रनों के बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी. 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका था. 11वे ओवर की आखिरी बॉल थी, बॉलिंग कर रहे थे क्रिस ग्रीन. इस बॉल पर बाबर आजम सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे. लेकिन इसी ओवर में इससे ठीक पहले बाबर ने लगातार तीन डॉट बॉल खेली थीं, इसलिए वो किसी भी तरह इस गेंद पर रन लेना चाहते थे. लेकिन दूसरी तरफ खड़े स्टीव स्मिथ ने साफ मना कर दिया. स्मिथ का यह फैसला देखकर बाबर का चेहरा उतर गया और वो काफी गुस्से में नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाबर को स्मिथ का यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई, जिसमें बाबर नाराज दिख रहे थे.
चलिए अब आपको बताते हैं आखिर स्मिथ ने ऐसा क्यों किया?
पावर सर्ज का फायदा उठाना चाहते थे स्मिथ
दरअसल, स्टीव स्मिथ के मना करने के पीछे एक ठोस वजह थी. इसके अलावा BBL का एक नियम भी इसका कारण था. आपको बता दे जैसे IPL के अंदर इंपैक्ट प्लेयर (Impact Player) एक रुल होता है. वैसे ही BBL में पावर सर्ज (Power Surge) का एक नियम होता है, जिसमें बैटिंग करने वाली टीम 11वें ओवर के बाद कभी भी 2 ओवर का एक और पावरप्ले ले सकती है. इसमें 30 यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो फील्डर होते हैं. स्मिथ इसी नियम का फायदा उठाना चाहते थे. बाबर का स्ट्राइक रेट उस समय काफी कम था, जबकि स्मिथ विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे. इसलिए स्मिथ ने खुद स्ट्राइक रखने का फैसला किया ताकि वो अगले ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें.
स्मिथ का फैसला सही साबित हुआ
इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अगले ही ओवर यानी 12वे ओवर में तूफानी बैटिंग की. उन्होंने पावर सर्ज का फायदा उठाते हुए उस ओवर में अकेले 30 रन ठोक डाले और कुल 32 रन बटोरे. हालांकि, इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर लोग बाबर की स्थिति पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बुरा हाल
बाबर अकेले नहीं हैं जिनकी BBL में इस तरह बेइज्जती हुई हो. इससे पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को खराब बॉलिंग और दो हाई फुल टॉस फेंकने की वजह से अंपायर ने ओवर के बीच में ही गेंदबाजी से रोक दिया था. उन्होंने बिना विकेट लिए 43 रन लुटा दिए थे.
वहीं दूसरी तरफ, कुछ दिन पहले मोहम्मद रिजवान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें उनको बीच मैच में कप्तान ने बाहर ही बुला लिया था. इसका कारण था उनकी धीमी बैटिंग. रिजवान को उनकी टीम के कप्तान ने इसी कारण से अचानक रिटायर्ड आउट करा दिया गया था. BBL मैच के दौरान हुआ यह वाक्या किसी बेइज्जती से कम नहीं था.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: UPW vs MI के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग XI
Vijay Hazare Trophy: बिना टॉप प्लेयर्स के भी फाइनल में सौराष्ट्र और विदर्भ, होगी टाइटल की टक्कर
महाकाल की शरण में पहुंचे कोहली, कुलदीप ने भी लगाई हाजिरी, तीसरे वनडे से पहले मांगा जीत का आशीर्वाद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




