ePaper

Video: यू डिजर्व इट क्योंकि… Women World Cup में भारत की जीत पर साउथ अफ्रीका की फैन ये क्या बोल गई

3 Nov, 2025 12:00 pm
विज्ञापन
Women World Cup 2025: South African Fan Girl Praise Team India

साउथ अफ्रीका की फैन ने जीत के बाद भारत की तारीफ की

Women World Cup 2025 Final: भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया की इस जीत पर साउथ अफ्रीका टीम एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानें क्या है वीडियो में.

विज्ञापन

Women World Cup 2025 Final: भारत और साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) के बीच खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के फाइनल में इतिहास रचा गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 52 रन से जीतकर खिताब को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही महिला विश्व क्रिकेट को 25 साल के बाद नया वर्ल्ड चैंपियन मिला. भारत की इस जीत को लेकर साउथ अफ्रीका की एक फैन ने भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में यह फैन गर्ल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैंस की भी तारीफ करती हुई नजर आ रही है. साथ ही इसने अफ्रीकी टीम को लेकर भी बड़ा बयान दिया. (South African Fan Girl Praise Indians for Supporting Team).

फैन गर्ल का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साउथ अफ्रीका टीम की एक फैन ने भारत की जीत के बाद भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा भारत को जीत की बधाई… सभी भारतीय इस जीत के लिए बधाई के हकदार हैं. टीम इंडिया को आपने पूरी तरह से सपोर्ट किया. महिला टीम की इस जीत में आप सभी का पूरा साथ था. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराने से पहले ही आपको अपने देश की टीम पर भरोसा था और वह पूरे देश में हर जगह देखने को मिल रहा था. इस वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि आपने मैदान पर सचिन तेंदुलकर को देखा, रेहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण भी मैच देखते हुए नजर आए और महिला टीम को सपोर्ट करते दिखे. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम से कौन दिखा? क्या कोई भी पूर्व खिलाड़ी महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर था? शायद यह फाइनल मुकाबला उनके लिए उतना महत्व ही नहीं रखता था. 

टीम इंडिया बेस्ट है

साउथ अफ्रीका की इस फैंस ने अपने वीडियो में आगे कहा कि शायद वहां फैंस से लेकर मैनेजमेंट और पूर्व खिलाड़ी सभी अपने देश की टीम को सपोर्ट करते है इसीलिए वह बेस्ट टीम है. आज इसी के चलते वह टॉप पर हैं और चैंपियन टीम बने हैं. साउथ अफ्रीका टीम ने आज बेहद अच्छा खेला और उनके पास जीतने का भी चांस था लेकिन हमारी टीम हारी वहां के फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स का अपनी टीम के लिए सपोर्ट और प्यार देखकर. इंडिया यू डिजर्व इट क्योंकि आपका देश और खिलाड़ी आपके साथ खड़े हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लगभग 10 घंटे में 3 लाख से अधिक लाइक और करीब 6 हजार कमेंट आ चुके हैं.

भारत की शानदार जीत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. जिसमें भारत को एक मजबूत शुरुआत मिली थी. टीम इंडिया की ओर से सलामी जोड़ी ने एक शानदार शतकीय साझेदारी की थी. भारत के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई थी. शेफाली ने 78 गेंद में 87 रन की पारी खेली तो वहीं दीप्ति ने अंत में 58 बॉल में 58 रन बनाए थे. वहीं स्मृति मंधाना ने भी 45 रन की अच्छी पारी खेली जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर 290 के पार पहुंच सका. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में विकेट का पंजा खोला. दीप्ति ने 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. जिसमें साउथ अफ्रीकी कप्तान लौर वोलवार्ड का विकेट भी शामिल था. भारत के इसी बैलेंस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने अपना पहला महिला वर्ल्ड कप का खिताब उठाया.

ये भी पढ़ें-

Watch: महिला टीम पर पैसों की बारिश, BCCI ने किया इतने करोड़ की राशि देनें का ऐलान, भारत ने जीता Women World Cup

इंग्लैंड की हार… भारत के इतिहास रचने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया बनी विश्व विजेता

IND W vs SA W Final: मुझे कुछ अच्छा… फाइनल में हीरों बनी शेफाली वर्मा ने जीत के बाद कही बड़ी बात

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें