10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिताली के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर, गर्लफ्रेंड से की सगाई, देखें अनदेखी तसवीरें

शार्दुल ठाकुर (Lord Shardul Thakur) ने चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) के साथ सगाई की. बेहद खास कार्यक्रम में करीब 57 लोग मौजूद थे.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और टीम इंडिया में लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है.

सोमवार को शार्दुल ठाकुर ने चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) के साथ सगाई की. बेहद खास कार्यक्रम में करीब 57 लोग मौजूद थे. शार्दुल ठाकुर की सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित किया गया था.

View this post on Instagram

A post shared by Shardul Thakur FC🔵 (@shardulthakur16)

शार्दुल-पारुलकर की सगाई का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल शार्दुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर अपनी सगाई का फोटो और वीडियो शेयर किया. जिसके बाद उनके फैन्स लगातार नये जोड़ों को बधाई देने लगे.

Also Read: IND vs ENG: धौनी के चहेते शार्दुल ठाकुर ने जमाया बैक टू बैक हाफ सेंचुरी, ट्विटर पर Lord Shardul मीम्स की भरमार

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कर सकते हैं शादी

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों 2022 में विवाह बंधन में बंधने का मन बना लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल को अनोखे अंदाज में दी बधाई

शार्दुल ठाकुर को सगाई की बधाई सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही है. लेकिन उन्हें आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने खास अंदाज में बधाई दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की सगाई का फोटो शेयर किया और जमकर बधाई दी.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद ब्रेक पर हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर महेंद्र सिंह धोनी के खास प्लेयर हैं. उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम में किया गया था. हालांकि उन्हें वर्ल्ड कप में अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिला. शार्दुल को केवल दो मैच खेलने का मौका मिला. फिलहाल वर्ल्ड कप के बाद शार्दुल ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel