ePaper

क्या इंदौर में होगी रनों की बारिश या बरपेगा गेंदबाजों का कहर? जानिए पिच और मौसम का हाल

18 Jan, 2026 12:26 pm
विज्ञापन
IND vs NZ 3rd ODI Pitch Report

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मुकाबला

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच गया है. तीन मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. अब फैसला तीसरे और आखिरी मुकाबले में होगा, जो 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच करो या मरो वाला है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, सीरीज की ट्रॉफी उसी के नाम होगी.

विज्ञापन

इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें इस आखिरी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी नजर हर हाल में जीत दर्ज करने पर होगी. तो आईए जानते हैं कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में कैसा होगा पिच का मिजाज और क्या है मौसम का हाल?

बल्लेबाजों के लिए मददगार है इंदौर की पिच

इंदौर का होल्कर स्टेडियम अपनी छोटी बाउंड्री और फ्लैट पिच के लिए जाना जाता है. इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. यहां की पिच पर अक्सर चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. होलकर स्टेडियम की पिच काफी सपाट है, जिससे गेंद अच्छी उछाल के साथ सीधे बल्ले पर आती है. बल्लेबाजों के लिए यहां शॉट खेलना काफी आसान होता है. 

हालांकि, मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह पूरी तरह से बैटिंग फ्रेंडली हो जाएगी. यानी फैंस को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

इंदौर में कभी नहीं हारी टीम इंडिया

भारतीय टीम का रिकॉर्ड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बेहद शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं और खास बात यह है कि उसे किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. भारत ने यहां सभी 7 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 8वीं जीत दर्ज करना चाहेगी. लेकिन कीवी टीम के खिलाड़ी भी अच्छी फॉर्म में हैं, इसलिए भारत को संभलकर खेलना होगा.

कैसा रहेगा इंदौर का मौसम?

मैच के दिन इंदौर का मौसम क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. 18 जनवरी को आसमान बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. ऐसे में दर्शकों को पूरा मुकाबला बिना किसी रुकावट के देखने को मिलेगा. जैसे-जैसे सूरज ढलेगा, तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.

ओस बन सकती है बड़ी चुनौती

इस मैच में टॉस की भूमिका भी बहुत अहम होने वाली है. शाम के समय ओस गिरने की पूरी संभावना है. ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. गीली गेंद को ग्रिप करना और सही लाइन लेंथ पर डालना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है. इसलिए बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए चुनौती बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:-

विहान के 4 विकेट से हारा बांग्लादेश, भारत ने 18 रन से दर्ज की रोमांचक जीत; वैभव ने रचा नया इतिहास

चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर गूंजेगा शोर, IPL और इंटरनेशनल मैचों को मिली हरी झंडी

महाकाल की शरण में पहुंचे कोहली, कुलदीप ने भी लगाई हाजिरी, तीसरे वनडे से पहले मांगा जीत का आशीर्वाद

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें