23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इतिहास के पन्नों से : आज ही के दिन पहली बार वनडे क्रिकेट में बना था सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

आज का दिन क्रिकेट इतिहास में बहुत ही खास दिन है क्योंकि आज ही के दिन एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना था.

आज का दिन क्रिकेट इतिहास में बहुत ही खास दिन है क्योंकि आज ही के दिन एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना था. ये पारी खेली थी पाकिस्तान के सईद अनवर ने. ये पारी इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि सईद अनवर ने ये 194 रन भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली थी. जिसे बाद में भारत के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया था. अनवर से पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के नाम था.

उन्होंने 189 रनों की पारी खेली थी. अनवर उस मैच में बिल्कुल अलग ही रंग में दिखाई पड़ रहे थे और हर गेंदबाज उसके सामने बेअसर दिखाई पड़ रहा था, लेकिन दिलचस्प बात इस मैच की ये रही कि पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज उस मैच में 39 रनों से आगे नहीं बढ़ पाया. पाकिस्तान की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का स्कोर खड़ा की. यानी कि 4 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 133 रन ही बना पाए थे. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि आज क्रिकेट के इतिहास में वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बन जाएगा. लेकिन तभी सचिन ने उस वक्त अनवर को सौरव गांगुली के हाथों कैच करा कर इस मुकाम को नहीं छूने दिया.

उन्होंने अपनी उस पारी में 22 चौके और 5 छक्के लगाए थे. जब भारत की बल्लेबाजी की बारी आई तो राहुल द्रविड़ के 107 रन और विनोद कांबली के 65 रनों के योगदान के बावजूद 292 रनों पर सिमट गयी. इस तरह भारत को इस मैच में 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद सचिन ने उनका ये रिकॉर्ड 2010 में ग्वालियर के मैदान पर तोड़ दिया था. यह वनडे इतिहास का उस समय पहला दोहरा शतक था. उसके बाद सचिन का ये रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तोड़ दिया था. सचिन का ये रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह सका और सहवाग ने ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाकर तोड़ दिया था. खास बात ये थी कि उस पारी को उन्होंने बतौर कप्तान खेला था. बाद में ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने तोड़ दिया था.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel