ePaper

Asia Cup 2025 भारत की जीत के बाद कैसी दिख रही है प्वाइंट्स टेबल, जानिए

11 Sep, 2025 12:53 am
विज्ञापन
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 सभी टीमों के कप्तान, फोटो- PTI

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खत्म हो गया है. भारत और यूएई के बीच हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. भारत ने यूएई को 57 रन पर ऑलआउट कर दिया और इसके बाद 5 ओवरों में मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया है. इसके बाद प्वाइंट्स टेबल कैसी दिख रही है. आईए जानते हैं.

विज्ञापन

Asia Cup 2025: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला गया. इस  मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया. भारत ने 57 पर यूएई को ऑलआउट कर दिया और इसके बाद 5 ओवर के अंदर जीत हासिल कर ली. एशिया कप 2025 की भारत ने एक धमाकेदार जीत से शुरुआत कर दी है. भारत ने टॉस जीतकर यूएई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. लेकिन टीम के 9 खिलाड़ी दस रन का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाए. भारत की इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 

भारत ने 5 ओवर के अंदर दर्ज की जीत

भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से रौंद दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूएई को 57 के स्कोर पर आउट कर दिया. भारत ने पांच ओवर के अंदर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने आसान जीत दर्ज की.

57 रन पर UAE की टीम सिमटी

यूएई की टीम 57 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं शिवम दुबे को 3 विकेट मिले. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला. यूएई की ओर से अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली. यूएई के 9 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके.

एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईप्वाइंट्सनेट रन रेट
भारत11002+10.483
ओमान000000.000
पाकिस्तान000000.000
यूएई10100-10.483
टीममैचजीतहारटाईप्वाइंट्सनेट रन रेट
अफगानिस्तान11002+4.700
बांग्लादेश000000.000
श्रीलंका000000.000
हॉन्गकॉन्ग10100-4.700

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: Asia Cup 2025 से पहले भारतीय गेंदबाजों की बड़ी छलांग, टॉप 10 में इतने इंडियन
पहले एशिया जीतना… कप्तान सूर्यकुमार यादव का एशिया कप में UAE के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान
क्रिकेट फंड में गड़बड़ी! हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस, 35 लाख रुपये सिर्फ केले पर खर्च

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें