Railway Bharti 2024

Railway Bharti 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर ने 2024-25 के लिए अप्रेंटिसशिप के कुल 733 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Railway Bharti 2024: कुल पद

कुल पद 733
कारपेंटर 38
कोपा 100
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 10
इलेक्ट्रीशियन 137
इलेक्ट्रीशियन (मेकेनिक) 5
फिटर 187
मशीनिस्ट 4
पेंटर 42
प्लंबर 25
मेकेनिक (आरएसी) 15
एसएमडब्ल्यू 4
स्टेनो इंग्लिश 27
स्टेनो हिंदी 19
डीजल मेकेनिक 12
टर्नर 4
वेल्डर 18
वायरमैन 80
केमिकल लेबोरेटरी असिस्टेंट 4
डिजिटल फोटोग्राफर 2

Railway Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

Railway Bharti 2024: आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गयी है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष और एक्स सर्विसमैन व दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जायेगी.

Railway Bharti 2024: स्टाइपेंड

छत्तीसगढ़ सरकार के नियमों के अनुसार राशि तय की जायेगी.

Railway Bharti 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों एवं आईटीआई की डिग्री, दोनों के अंकों के अनुसार किया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 अप्रैल 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://secr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1710248663394-Notification%20for%20engagement%20of%20Act%20apprentice%20for%20the%20year%20of%202024-25_compressed.pdf