9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET 2021 Registration: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

NTA NEET 2021 Exam Date News Updates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को एमबीबीएस / बीडीएस प्रवेश परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की. नई अनाउंसमेंट के अनुसार, परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आवेदन जमा करना 13 जुलाई से 6 अगस्त तक रात 11.50 बजे तक खुला है.

NTA NEET 2021 Exam Date News Updates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को एमबीबीएस / बीडीएस प्रवेश परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की. नई अनाउंसमेंट के अनुसार, परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आवेदन जमा करना 13 जुलाई से 6 अगस्त तक रात 11.50 बजे तक खुला है. नीट 2021 की फीस का भुगतान 7 अगस्त रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा. एनटीए 8 से 12 अगस्त तक एडिट विंडो खोलेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे.

NEET 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इच्छुक और योग्य छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

स्टेप 1: छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसमें क्लिक करते ही नए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं. इसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.

स्टेप 4: अब आपको मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.

स्टेप 5: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.

स्टेप 6: मांगी गई हर जानकारी सबमिट करें.

स्टेप 7: फोटो और साइन अपलोड करें.

स्टेप 8: एप्लीकेशन फीस जमा करें.

स्टेप 9: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखना होगा. सभी सॉफ्ट कॉपी होना जरूरी है. जरूरी डॉक्युमेंट्स में छात्र पासपोर्ट साइज फोटो, साइन, बाएं हाथ के अंगूठे के निशान, कक्षा 10वीं की मार्कशीट, कक्षा 10 का पास सर्टिफिकेट, कक्षा 12वीं मार्कशीट, कक्षा 12वीं का पास सर्टिफिकेट, आईडी जैसे आधार कार्ड शामिल हैं.

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण स्थगित हो गई थी परीक्षा

इससे पहले अप्रैल में, यह घोषणा की गई थी कि परीक्षा 1 अगस्त को होगी. हालांकि, देश भर में कोरोनावायरस की स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. पिछले साल, COVID-19 महामारी को देखते हुए सख्त सावधानियों के बीच NEET-UG 2020 का आयोजन 13 सितंबर को किया गया था. परीक्षा में कुल 13.66 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 7,71,500 ने क्वालिफाई किया.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel