36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Government Job Vacancy: इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक बनने का मौका, ऐसे करें Apply

Government Job Vacancy: सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में नाविक बनने का सुनहरा अवसर है. इस पद के लिए 300 पदों पर भर्ती की जानी है. योग्य उम्मीदवार 22 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Government Job Vacancy : इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (Coast Guard Enrolled Personal Test) 1/23 बैच के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस टेस्ट के माध्यम से नाविक (General Duty), नाविक (Domestic Branch) एवं यांत्रिक के 300 पदों पर भर्ती की जायेगी. जानें आवेदन व चयन प्रक्रिया के बारे में…

वेकैन्सी के बारे विस्तार से जानें

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) दसवीं, बारहवीं पास एवं इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) हासिल करने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के तहत समुद्री सुरक्षा के लिए काम करनेवाले इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक एवं यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं. आप अगर एक चुनौतीपूर्ण व देश की सुरक्षा (Country’s Security) से संबंधित कार्यक्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

जानें पदों के बारे में

कुल पदों की संख्या 300 है. इनमें नाविक (General Duty) के 225, नाविक (Domestic Branch) के 40 एवं यांत्रिक (Mechanical) के 16, यांत्रिक (Electrical) के 10 एवं यांत्रिक (Electronics) के 9 पद हैं. आरक्षित पदों का विवरण नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

आपके लिए है ये जॉब

नाविक (General Duty) के लिए काउंसिल ऑफ बोर्ड फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) से मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैथ्स एवं फिजिक्स में बारहवीं पास होना आवश्यक है. नाविक (Domestic Branch) के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. यांत्रिक पदों के लिए दसवीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन (Radio/Power) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए.

ऐसी है चयन प्रक्रिया

चार चरणों की चयन प्रक्रिया में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जायेगी और उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें पांच सेक्शन होंगे. नाविक (Domestic Branch) के लिए सेक्शन-I देना होगा, जिसमें दसवीं के पाठ्यक्रम से मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, रीजनिंग एवं जीके पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.

नाविक के लिए चयन प्रक्रिया

नाविक (Ground Duty) के लिए सेक्शन I, II की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें सेक्शन I के उपरोक्त विषयों के अलावा सेक्शन II में 12वीं स्तर के मैथ्स एवं फिजिक्स विषय के प्रश्न होंगे. यांत्रिक में सेक्शन I के अलावा क्रमश: सेक्शन III, IV, V में इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकेनिकल से संबंधित प्रश्न होंगे. टेस्ट के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं चयन के अगले तीन चरणों के बारे में जानने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट में उपलब्ध

Also Read: Sarkari Naukari: SBI में जूनियर एसोसिएट के 5008 पद खाली, जानें पूरी Detail
ऐसे करें आवेदन

इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 22 सितंबर, 2022.

इस लिंक पर क्लिक कर देखें https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgept/assets/img/news/CGEPT01-2023adv.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें