10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC की परीक्षाओं के शेड्यूल को किया जा रहा है Review

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण एसएससी यानी स्टाफ सेलेक्शन कमिशन द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के शेड्यूल पर विचार कर रहा है.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण एसएससी यानी स्टाफ सेलेक्शन कमिशन द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के शेड्यूल पर विचार कर रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में कमिशन सभी परीक्षाओं की तारीख पर विचार कर रहा है, क्योंकि परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार को एक जगह से दूसरी जगह य़ात्रा करनी पड़ती है.

स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने कहा है कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन टायर-1 2019 , जूनियर इंजी नियर पेपर-1 एग्जामिनेशन 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जामिनेशन 2019 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2018 की तारीखों पर फैसला 3 मई यानी दूसरे चरण का लॉकडाउन की अवधि समाप्त के बाद ही लिया जाएगा.

इसके लिए कमिशन की रीजनल, सब रीजनल ऑफिसर की वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी. इसके अलावा परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर भी दोबारा रिव्यू किया जाएगा. आपको बता दें कि एसएससी के अधिकारी और स्टाफ मैंबर्स ने पीएस सिटीजन असिस्टेंस और रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड में भी 1 दिन की सैलरी देने का फैसला लिया है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel