ePaper

IIT को भी कर दिया फेल! इस कॉलेज में मिला 62 लाख का Highest Package

8 Jan, 2026 10:31 am
विज्ञापन
NIT Rourkela Placement

कॉलेज स्टूडेंट्स (एआई जनरेटेड तस्वीर)

Best BTech College: इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट कॉलेज और प्लेसमेंट के बारे में जान लें. NIT Rourkela प्लेसमेंट शानदार है. इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड इस बार फिर चर्चा में छाया हुआ है. यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट (Highest Placement) 62 लाख रुपये गया है.

विज्ञापन

NIT Rourkela Placement Best BTech College: इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स की पहली पसंद IIT होती है. हालांकि, कई बार रेस और रैंक के कारण कई स्टूडेंट्स को IIT नहीं मिल पाता है. ऐसे में स्टूडेंट्स अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज (Best Engineering College) की तलाश करते हैं. क्या आप जानते हैं कि NIT Rourkela भी बीटेक डिग्री हासिल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां का प्लेसमेंट काफी शानदार है.

NIT Rourkela Placement: एनआईटी में शानदार प्लेसमेंट

NIT राउरकेला का प्लेसमेंट रिकॉर्ड एक बार फिर शानदार रहा है. वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक, संस्थान का हाइएस्ट पैकेज (NIT Rourkela Highest Package) 62.44 लाख रुपये तक पहुंच गया है, जो यहां के स्टूडेंट्स की स्किल और इंडस्ट्री में उनकी डिमांड को दर्शाता है. वहीं इसी सत्र में एवरेज पैकेज भी 13.29 लाख रुपये रहा है. ये आंकड़े बताते हैं कि NIT राउरकेला न सिर्फ पढ़ाई के से बल्कि प्लेसमेंट के लिहाज से भी बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज है.

NIT Rourkela Placement: यहां देखें पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड

2024-25

Min CTC : 3.00
Max CTC : 62.44
Avg CTC : 13.29

2023-24


Min CTC : 3.00
Max CTC : 120.00
Avg CTC : 13.20

2022-23


Min CTC : 3.00
Max CTC : 83.60
Avg CTC : 14.04

जानिए NIT Rourkela के बारे में

एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग (NIRF Ranking 2025) के अनुसार, NIT Rourkela की रैंकिंग 13वीं है. इसे इंजीनियरिंग कैटेगरी में ये रैंकिंग मिली है. यहां बीटेक और एमटेक के कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं. इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स की टॉप च्वॉइस में ये संस्थान शामिल है.

यह भी पढ़ें- Job Placement 2025: पिछड़ गया कंप्यूटर साइंस, IIIT में BTech के इस ब्रांच में 1.45 करोड़ का पैकेज

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें