ePaper

NHRC का ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू, स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा

23 Sep, 2025 10:52 am
विज्ञापन
NHRC Internship Programme

स्टूडेंट्स की सांकेतिक तस्वीर (NHRC Internship Programme)

NHRC Internship Programme: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है. यह दो हफ्ते का कार्यक्रम युवाओं को मानवाधिकारों की समझ और उनसे जुड़े मुद्दों पर कार्य करने का अवसर देगा. 21 राज्यों से चुने गए 80 छात्र इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

विज्ञापन

NHRC Internship Programme: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम (OSTI) की शुरुआत कर दी है. यह कार्यक्रम दो हफ्तों का है और इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन की गहरी समझ देना है.

NHRC Internship Programme: कार्यक्रम का उद्देश्य

इस इंटर्नशिप का उद्देश्य है कि अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि (academic backgrounds) से आने वाले छात्र मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को न केवल समझें बल्कि उनके समाधान के लिए जरूरी कौशल (skills) भी सीख सकें. NHRC का मानना है कि जब युवा वर्ग को इस विषय पर प्रशिक्षित किया जाएगा तो वे समाज में जागरूकता फैलाने और मानवाधिकारों की रक्षा करने में अहम भूमिका निभा पाएंगे.

NHRC Internship Programme: चयनित छात्र और राज्यों की भागीदारी

इस बार 21 राज्यों से कुल 80 छात्रों का चयन इस इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए किया गया है. यह विविधता (diversity) इस बात को दर्शाती है कि अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े युवा इसमें शामिल होकर मानवाधिकार के मुद्दों को साझा मंच पर सीखने और समझने का मौका पा रहे हैं.

NHRC Internship Programme: प्रोग्राम स्ट्रक्चर

NHRC ने इस इंटर्नशिप को इस तरह तैयार किया है कि छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की जानकारी मिले. इस दौरान उन्हें मानवाधिकार से संबंधित कानूनों, नीतियों और केस स्टडी (case studies) के बारे में सिखाया जाएगा. साथ ही, उन्हें यह भी समझाया जाएगा कि समाज में मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्धन के लिए किस तरह के कदम उठाए जा सकते हैं.

NHRC Internship Programme: छात्रों के लिए फायदे

इस इंटर्नशिप से छात्र न केवल मानवाधिकारों की जानकारी प्राप्त करेंगे बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए जरूरी अनुभव भी मिलेगा. यह प्रोग्राम छात्रों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे सामाजिक मुद्दों पर संवेदनशीलता और नेतृत्व (leadership) विकसित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- JNVST 2026 Admission: जेएनवी में 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, यहां देखें डिटेल

विज्ञापन
Shubham

लेखक के बारे में

By Shubham

प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से shubham@prabhatkhabar.in और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें