ड्रोन प्रोग्रामिंग से बनें हाई-टेक हीरो, होगी तगड़ी कमाई

Drone Programing Course करती स्टूडेंट की सांकेतिक फोटो (Freepik)
Drone Programing Course: आज टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि ड्रोन अब सिर्फ हवा में उड़ने वाले खिलौने नहीं रहे. ये खेती, पुलिसिंग, फिल्ममेकिंग, सर्वे, डिलीवरी और डिफेंस जैसे बड़े काम आसानी से कर रहे हैं. ऐसे में ड्रोन चलाने से ज्यादा जरूरी है उसे प्रोग्राम करना जानना.
Drone Programing Course: आज के समय में ड्रोन सिर्फ मजे के लिए उड़ाने वाला गैजेट नहीं रहा है बल्कि यह खेती, डिलीवरी, फिल्ममेकिंग, सर्वे, ट्रैफिक मॉनिटरिंग और डिफेंस जैसे कई बड़े सेक्टर्स में इस्तेमाल होने लगी है. ऐसे में ड्रोन प्रोग्रामिंग सीखने वालों की मांग भी तेजी से बढ़ गई है. अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़े करियर की तलाश में हैं तो ड्रोन प्रोग्रामिंग कोर्स आपकी स्किल्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का शानदार मौका है.
What is Drone Programing: क्या है ड्रोन प्रोग्रामिंग?
ड्रोन प्रोग्रामिंग कोर्स में आपको ड्रोन को कंट्रोल करने, उड़ाने, उसमें ऑटोमेशन जोड़ने, सेंसर मैनेज करने और मिशन प्लानिंग जैसे काम सिखाए जाते हैं. यह कोर्स आपको सिखाता है कि ड्रोन किस तरह कोड से चलता है, कौन-कौन से कमांड पर कौन-सी फंक्शनिंग होती है और किन-किन सॉफ्टवेयर के जरिए ड्रोन को कस्टमाइज किया जाता है.
Drone Programing institutes: ड्रोन कोर्स के लिए इंस्टीट्यूट्स
Drone Programing के लिए Python, C++, MATLAB, ROS और Mission Planner जैसे टूल्स सिखाए जाते हैं. मतलब आप ड्रोन को सिर्फ उड़ाएंगे नहीं बल्कि उसके अंदर दिमाग भी डालेंगे. कुछ इंस्टीट्यूट इससे जुड़े कोर्स करा रहे हैं.
IIT कानपुर: ड्रोन टेक्नोलॉजी और UAV रिसर्च में IIT कानपुर भारत का सबसे मजबूत सेंटर माना जाता है. यहां ड्रोन डिजाइन, कंट्रोल और प्रोग्रामिंग से जुड़े कोर्स और ट्रेनिंग उपलब्ध होती है.
Indian Institute of Drones (IID): बेंगलुरु में स्थित यह भारत का सबसे मशहूर ड्रोन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है. यहां ड्रोन पायलट, ड्रोन टेक्नीशियन, ड्रोन प्रोग्रामिंग और मिशन प्लानिंग जैसे कोर्स मिलते हैं.
IID Bangalore Drone Courses यहां चेक करें.
IGIAT: इंदिरा गांधी वैमानिकी संस्थान (IGIAT), चंडीगढ़ उड्डयन और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यहां छात्र ड्रोन टेक्नोलॉजी, विमान डिजाइन, फ्लाइट कंट्रोल, एवियन मैकेनिक्स और एयरोस्पेस सिस्टम में गहरी समझ हासिल कर सकते हैं.
कोर्स डिटेल्स
ड्रोन प्रोग्रामिंग कोर्स आमतौर पर 2 से 6 महीने में पूरा हो जाता है. अगर आप एडवांस लेवल तक जाना चाहते हैं तो यह 1 साल तक भी हो सकता है. इसकी फीस 10,000 रुपये से शुरू होकर 80,000 रुपये या उससे ज्यादा तक जा सकती है. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरुआती कोर्स काफी कम कीमत में भी देते हैं.
यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस के बाद मिलती है कितनी सैलरी, जानें किस प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा कमाई
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ravi Mallick
रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




