ePaper

BTech Cyber Security या Cloud Computing, 12वीं के बाद कौन सा टेक करियर बेस्ट

19 Dec, 2025 6:44 pm
विज्ञापन
BTech Cyber Security

BTech Cyber Security (स्टूडेंट्स की सांकेतिक फोटो AI Generated)

BTech Cyber Security: आज के समय में BTech के नए ब्रांच काफी चर्चा में हैं. इनमें Cyber Security और Cloud Computing सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. दोनों ही ब्रांच आईटी सेक्टर (IT Sector Job) से जुड़ी हैं और भविष्य के लिहाज से काफी मजबूत मानी जाती हैं.

विज्ञापन

BTech Cyber Security: आजकल 12वीं के बाद स्टूडेंट्स सिर्फ पारंपरिक ब्रांच नहीं देख रहे हैं. अब ट्रेंड बदल चुका है और BTech Cyber Security और Cloud Computing जैसे कोर्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. वजह साफ है, डिजिटल दुनिया बढ़ रही है और कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल चाहिए जो सिस्टम को सुरक्षित भी रखें और ऑनलाइन सर्विस को संभाल भी सकें. दोनों कोर्स फ्यूचर ओरिएंटेड हैं, लेकिन काम का तरीका दोनों में अलग है.

BTech Cyber Security: क्या है ये कोर्स?

Cyber Security उन लोगों के लिए है जिन्हें सिस्टम के पीछे की कमियां ढूंढना पसंद है. इस कोर्स में सिखाया जाता है कि हैकर्स कैसे अटैक करते हैं और उनसे बचाव कैसे किया जाए. बैंकिंग, ई कॉमर्स, सोशल मीडिया और सरकारी वेबसाइट तक हर जगह साइबर एक्सपर्ट की जरूरत है. जैसे जैसे ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ रहा है, वैसे वैसे Cyber Security प्रोफेशनल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. अगर आपको लॉजिक, नेटवर्क और सिक्योरिटी टूल्स के साथ काम करना अच्छा लगता है, तो यह फील्ड आपके लिए बढ़िया है.

Cyber Security Job Options

  • Cyber Security Analyst
  • Ethical Hacker
  • Information Security Officer
  • Network Security Engineer
  • Cyber Crime Investigator
  • Cyber Security Consultant
  • SOC Analyst

Cloud Computing क्यों बन रहा फेवरेट

Cloud Computing का मतलब है इंटरनेट के जरिए डाटा और सॉफ्टवेयर को मैनेज करना. आज ज्यादातर कंपनियां अपने सर्वर और एप्लिकेशन को क्लाउड पर शिफ्ट कर रही हैं. इस कोर्स में AWS, Azure और Google Cloud जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर काम करना सिखाया जाता है. अगर आपको टेक्नोलॉजी को मैनेज करना, सिस्टम को स्मूथ चलाना और बड़े डाटा के साथ काम करना पसंद है, तो Cloud Computing एक मजबूत ऑप्शन है. इस फील्ड में जॉब जल्दी मिलने की संभावना भी अच्छी रहती है.

सैलरी और जॉब के मौके

दोनों ही कोर्स में सैलरी अच्छी मिलती है. Cyber Security में फ्रेशर को 6 से 8 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिल सकता है और अनुभव बढ़ने पर सैलरी काफी ज्यादा हो जाती है. Cloud Computing में भी शुरुआती पैकेज 5 से 7 लाख रुपये सालाना तक रहता है. अच्छी बात यह है कि दोनों फील्ड में इंटरनेशनल जॉब के मौके भी मौजूद हैं और फ्रीलांस काम भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: BTech सिविल के बाद सरकारी नौकरी का खजाना, सैलरी होगी लाखों में

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें