ePaper

BTech CS या ECE में कौन बेस्ट, इस ब्रांच में मिलती है मोटी सैलरी

12 Nov, 2025 11:39 pm
विज्ञापन
BTech CS

BTech CS vs ECE (सांकेतिक फोटो)

BTech CS vs ECE: इंजीनियरिंग करने की सोचने वाले स्टूडेंट्स के मन में एक बड़ा सवाल हमेशा घूमता है- BTech CS (Computer Science) करें या ECE (Electronics and Communication Engineering)? दोनों ही फील्ड्स में करियर के बेहतरीन मौके हैं. हर किसी की रुचि और कमाई का रास्ता थोड़ा अलग होता है.

विज्ञापन

BTech CS vs ECE: जब भी कोई छात्र 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने का सोचता है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है- BTech CS (Computer Science) या ECE (Electronics and Communication Engineering) में से कौन-सा बेहतर है? दोनों ही फील्ड्स की अपनी-अपनी अहमियत है, लेकिन कमाई और करियर ग्रोथ की बात करें तो कुछ अंतर साफ दिखाई देते हैं. चलिए जानते हैं इन दोनों कोर्स के बीच फर्क और कौन-सा आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

BTech CS डिजिटल दुनिया की सबसे हॉट डिग्री

अगर आपको कंप्यूटर, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है तो BTech in Computer Science आपके लिए सही कोर्स है. इस फील्ड में सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, AI इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, और वेब डेवलपर जैसी नौकरियां मिलती हैं.

BTech ECE इलेक्ट्रॉनिक्स और इनोवेशन का मेल

अगर आपको सर्किट, मशीन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है तो ECE (Electronics and Communication Engineering) एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस फील्ड में करियर टेलीकॉम, एम्बेडेड सिस्टम, रोबोटिक्स, हार्डवेयर डिजाइन, और डिफेंस सेक्टर में बनाया जा सकता है.

करियर स्कोप

BTech CS या ECE करने के बाद आप Google, Microsoft, Amazon, Infosys, TCS जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं. शुरुआती सैलरी की बात करें तो 6 से 12 लाख सालाना तक पैकेज मिल सकता है, और अनुभव बढ़ने के साथ ये 30 लाख तक पहुंच सकता है.

सच्चाई यह है कि सिर्फ कोर्स से नहीं, बल्कि आपकी स्किल, इंटरेस्ट और अपडेटेड नॉलेज से तय होता है कि आप कितना कमाएंगे. अगर आप मेहनती हैं और नई टेक्नोलॉजी सीखते रहते हैं, तो CS हो या ECE- दोनों में ही लाखों कमाना आसान है. दोनों ही फील्ड्स में करियर का भविष्य उज्जवल है, बस अंतर इतना है कि CS में फास्ट ग्रोथ और ग्लोबल एक्सपोजर ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: डिजिटल दौर का दमदार करियर, IT कंसल्टेंट बनकर करें मोटी कमाई

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें