ePaper

BTech Cloud Computing बना स्टूडेंट्स की टॉप चॉइस, जानें करियर स्कोप

23 Jan, 2026 6:45 am
विज्ञापन
BTech Cloud Computing

BTech Cloud Computing: स्टूडेंट्स की सांकेतिक फोटो (AI Generated)

BTech Cloud Computing : आज के डिजिटल दौर में BTech क्लाउड कम्प्यूटिंग ने युवाओं के सपनों को नई उड़ान दी है. बेहतर करियर, हाई सैलरी और फ्यूचर की टेक्नोलॉजी से जुड़ने का अवसर इसे युवाओं की नई पहली पसंद बना रहा है. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स क्या है.

विज्ञापन

BTech Cloud Computing: डिजिटल दौर में टेक्नोलॉजी जिस तेजी से आगे बढ़ रही है, उसने करियर के नए रास्ते खोल दिए हैं. आज के युवाओं के बीच BTech Cloud Computing एक उभरता हुआ और अट्रैक्टिव कोर्स बनकर सामने आया है. आईटी सेक्टर में बढ़ते डिमांड, बेहतर सैलरी पैकेज और ग्लोबल अवसरों के कारण यह कोर्स युवाओं की नई पहली पसंद बनता जा रहा है. बीटेक क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसा कोर्स है, जिसमें इंटरनेट के जरिए डेटा और सॉफ्टवेयर को संभालना सिखाया जाता है. आइए जानते हैं कि BTech क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स क्या है और इसके करियर के क्या-क्या ऑप्शन मौजूद है.

Cloud Computing क्या है और ये क्यों खास है ?

Cloud Computing एक ऐसी टेक्नीक है, जिसमें डेटा को स्टोर करने, मैनेज करने और प्रोसेस करने के लिए इंटरनेट का यूज किया जाता है। इसमें सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर जैसी सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती हैं। Amazon Web Services (AWS), Microsoft Azure और Google Cloud जैसे प्लेटफॉर्म इसके मेन एगजांपल है.

बीटेक क्लाउड कम्प्यूटिंग 4 साल का इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम है. इसमें स्टूडेंट्स को क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्चुअलाइजेशन, साइबर सिक्योरिटी, बिग डेटा, DevOps और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजीकल का नॉलेज दिया जाता है. यह कोर्स थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल स्किल्स पर भी जोर देता है.

BTech Cloud Computing Career: करियर ऑप्शन

Cloud Computing में करियर के ऑप्शन बहुत अच्छे होते हैं. इस सेक्टर में में ट्रैन्ड स्टूडेंट्स क्लाउड इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, क्लाउड सिक्योरिटी और DevOps इंजीनियर जैसे पोस्ट पर काम कर सकते हैं. आईटी कंपनियों के अलावा स्टार्टअप्स, बैंकिंग, हेल्थकेयर और ई-कॉमर्स सेक्टर में भी क्लाउड प्रोफेशनल्स की बहुत डिमांड है.

अट्रैक्टिव सैलरी और ग्लोबल डिमांड

Cloud Computing एक्सपर्ट्स को स्टार्टिंग लेवल पर भी अच्छा पैकेज मिलता है. एक्सपीरियंस के साथ सैलरी भी तेजी से बढ़ती है. भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फील्ड की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे युवाओं को इंटरनेशनल लेवल पर काम करने का मौका मिलता हैं।

BTech Cloud Computing: युवाओं के लिए सही सिलेक्शन

जो स्टूडेंट्स टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं और फ्यूचर में एक सेफ व शानदार करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए BTech क्लाउड कम्प्यूटिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह कोर्स न केवल रोजगार की गारंटी देता है, बल्कि बदलती टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का मौका देता है.

यह भी पढ़ें: BTech Industrial Engineering बन रहा है स्मार्ट मैनेजमेंट ब्रांच, जानें क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज

विज्ञापन
Smita Dey

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें