हेल्थ सेक्टर में करियर का नया रास्ता, करें MBA हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर कोर्स

Best MBA Course: स्टूडेंट्स की सांकेतिक फोटो (Image: Freepik)
Best MBA Course: तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर को देखते हुए एमबीए (हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट) एक शानदार करियर ऑप्शन लेकर आया है. यह कोर्स न केवल रोजगार के अवसर खोल रहा है, बल्कि देश के स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद कर रहा है. आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Best MBA Course: देश में स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. नए हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज और हेल्थकेयर स्टार्टअप खुलने से इस क्षेत्र में प्रोफेशनल मैनेजमेंट की मांग बढ़ रही है. ऐसे में एमबीए (हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट) कोर्स युवाओं के लिए उभरता हुआ करियर ऑप्शन बनकर सामने आ रहा है. इस कोर्स से स्टूडेंट्स को हॉस्पिटल और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी मिलती है, जिससे वे हेल्थ सेक्टर में अपना करियर बना सकें.
Best MBA Course: क्या है एमबीए (हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट) कोर्स?
यह एक मैनेजमेंट कोर्स (Best MBA Course) है, जिसमें हॉस्पिटल और हेल्थ इंस्टीट्यूट के कार्य और योजना से जुड़ी पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य हेल्थ सेक्टर के लिए ट्रेन्ड मैनेजर तैयार करना है. हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में हॉस्पिटल और रिलेटेड सेक्टर के विभिन्न कार्य, योजना, स्वास्थ्य बीमा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स से रिलेटेड सिलेबस शामिल हैं.
इस एमबीए कोर्स में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ ऑपरेशन, मेडिकल एथिक्स, हेल्थ इकोनॉमिक्स, हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम, क्वॉलिटी मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं. इससे स्टूडेंट्स को हॉस्पिटल के हर विभाग के बारे में समझने का मौका मिलता है.
MBA Eligibility: एडमिशन और योग्यता
एमबीए में एडमिशन के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. ज्यादातर इंस्टीट्यूट में CAT, MAT, CMAT जैसे एग्जाम या कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. यह कोर्स 2 साल का होता है, जो 6 टर्म्स में पूरा होता है.
MBA Career Option: करियर और नौकरी के अवसर
एमबीए (हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट) करने के बाद स्टूडेंट्स के पास हेल्थकेयर मैनेजर, हॉस्पिटल एडमीनिस्ट्रेटर, हेल्थकेयर कंसल्टेंट जैसे पदों पर नौकरी मिलती है. प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल के अलावा हेल्थ-इन्श्योरेंस कंपनियां और फार्मा सेक्टर में भी अवसर उपलब्ध होते हैं. इस सेक्टर में सैलरी शुरुआत में लगभाग 3-6 लाख तक का सालाना पैकेज भी मिल सकता है.
एमबीए (हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर मैनेजमेंट) कोर्स भारत के कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में कराया जाता है, जैसे-TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस) मुंबई, ऐमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा, लखनऊ, जयपुर), Symbiosis इंस्टीट्यूट (SIHS, पुणे).
-(स्मिता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: IIM बोधगया से करें MBA, देखें फीस से लेकर एडमिशन तक की डिटेल्स
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ravi Mallick
रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




