ePaper

कंप्यूटर साइंस नहीं, ये है BTech का बेस्ट ब्रांच, लाखों में है सैलरी

3 Sep, 2025 11:18 am
विज्ञापन
Best BTech Branch

बेस्ट बीटेक ब्रांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Best BTech Branch: अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कंप्यूटर साइंस नहीं अब दूसरे-दूसरे ब्रांच छात्रों के द्वारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. मार्केट में जॉब और युवाओं की दिलचस्पी के अनुसार, अब ट्रेंड बदल रहा है.

विज्ञापन

Best BTech Branch: महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग एडमिशन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने हाल ही में चौथे और आखिरी सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की है. बड़ी संख्या में अभी भी इंजीनियरिंग की सीटें खाली हैं. वहीं छात्रों की पसंद में बदलाव देखा गया. ट्रेडिशनल ब्रांच को छोड़कर अब वे नए ब्रांच को चुन रहे हैं. 

Maharashtra BTech Seats: आवेदन ज्यादा, एडमिशन कम

इस साल राज्य में 1.83 लाख इंजीनियरिंग सीटें उपलब्ध थीं और इसके लिए 2.14 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बावजूद इसके, पहले तीन CAP राउंड्स के बाद सिर्फ 95,253 छात्रों ने ही एडमिशन कन्फर्म किया यानी 88,507 सीटें अभी भी रिक्त हैं. तीसरे राउंड में जहां 1.19 लाख छात्रों ने चॉइस फॉर्म भरा था, वहीं 98,253 को सीटें अलॉट हुईं, लेकिन महज 30,412 छात्रों ने ही दाखिला कंफर्म किया. अब चौथे राउंड में सीट पाने वाले स्टूडेंट्स को 4 सितंबर तक एडमिशन की पुष्टि करनी होगी. इसके बाद बची सीटों को कॉलेज लेवल पर स्पॉट एडमिशन राउंड से भरा जाएगा.

BTech Trend Is Changing: बदल रही छात्रों की पसंद 

आंकड़े बताते हैं कि छात्रों की रुचि अब पारंपरिक इंजीनियरिंग ब्रांचों से हटकर नई और उभरती फील्ड्स की ओर बढ़ रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्स की सीटें लगभग पूरी तरह भर चुकी हैं. कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और आईटी जैसे कोर्सेज में भी 60% से ज्यादा सीटें फाइनल हो चुकी हैं.

BTech Branch: देखें अन्य ब्रांच की स्थिति 

  • सिविल इंजीनियरिंग: 20,873 सीटों में से सिर्फ 9,762 भरीं (47%)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 11,879 में से सिर्फ 5,654 भरीं (39%)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 15,211 में से केवल 7,811 भरीं (51%)

High Demand BTech Branch: बदलते ट्रेंड की तस्वीर

ये रुझान साफ दिखाता है कि नई पीढ़ी जॉब मार्केट और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर कोर्स चुन रही है. जहां AI, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसी शाखाएं आकर्षण का केंद्र बनी हैं, वहीं सिविल और इलेक्ट्रिकल जैसे पुराने कोर्स अब छात्रों को उतने अवसर नहीं देते दिखाई देते. यही वजह है कि इन पारंपरिक ब्रांचों में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं.

Highest Salary BTech Branch: सैलरी भी अच्छी 

कंप्यूटर साइंस ब्रांच की तरह एआई करने के बाद भी नौकरी के कई ऑप्शन होते हैं. साथ ही सैलरी भी अच्छी होती है. एआई ब्रांच करने के बाद शुरुआती सैलरी 6-12 LPA तक हो सकती है. वहीं अनभव के साथ सैलरी बढ़ती है. सीनियर लेवल पर सैलरी 25-50 लाख LPA तक भी हो सकती है. हालांकि, सैलरी अनुभव, राज्य या देश, कंपनी आदि कई सारी चीजों पर निर्भर करती है. 

यह भी पढ़ें- खेलते-कूदते पा सकते हैं DU में एडमिशन, 5 % कोटा अनिवार्य

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें