ePaper

रेलवे में सरकारी नौकरी का है सपना, इन BTech ब्रांच से करें पढ़ाई

29 Dec, 2025 7:09 pm
विज्ञापन
Best BTech Branch For Railway Jobs

बेस्ट बीटेक ब्रांच (एआई जेनरेटेड तस्वीर)

Best BTech Branch For Railway Jobs: भारत में युवाओं के बीच सरकारी नौकरी को लेकर जबरदस्त क्रेज है, और अगर नौकरी रेलवे की हो तो तैयारी और भी तेज हो जाती है. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए लाखों युवा सालों तक मेहनत करते हैं. खास बात यह है कि बीटेक डिग्री वाले कैंडिडेट्स के लिए रेलवे में नौकरी के मौके ज्यादा और आसान माने जाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बीटेक ब्रांच के बारे में बताएंगे, जिनसे पढ़ाई करने के बाद रेलवे की सरकारी नौकरी पाने का रास्ता काफी आसान हो जाता है.

विज्ञापन

Best BTech Branch For Railway Jobs: भारत में युवाओं के बीच सरकारी नौकरी का काफी क्रेज है. खासकर नौकरी अगर रेलवे की हो तो युवा जी-तोड़ मेहनत करते हैं. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं और सालों तैयारी करते हैं. वहीं बीटेक डिग्री वाले कैंडिडेट्स आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे बीटेक ब्रांच के बारे में बताएंगे, जिनसे पढ़ाई करने के बाद आप आसानी से रेलवे की नौकरी पा सकते हैं.

Best BTech Branch For Railway Jobs: सिविल ब्रांच

इंजीनियरिंग की फील्ड में सिविल (Civil BTech Branch) एक अच्छा ब्रांच माना जाता है. इस ब्रांच को करने के बाद, आप प्राइवेट के साथ सरकारी नौकरी पा सकते हैं. रेलवे में रेल लाइन, पुल, स्टेशन, ब्रिज, इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण के लिए सिविल इंजीनियरिंग की डिमांड रहती है.

Best BTech Branch For Railway Jobs: मैकेनिकल ब्रांच

मैकेनिकल ब्रांच (Mechanical BTech Branch) इंजीनियरिंग की दुनिया का सबसे मजबूत और भरोसेमंद ब्रांच मानी जाती है. इस ब्रांच को करने के बाद प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी नौकरी के अवसर भी मिलते हैं. रेलवे में ट्रेन के इंजन, कोच, ब्रेक सिस्टम, सस्पेंशन और मैकेनिकल पार्ट्स की डिजाइन, मेंटेनेंस और सेफ्टी चेक के लिए मैकेनिकल इंजीनियर्स की जरूरत पड़ती है. ट्रेनों की स्पीड, सेफ्टी और स्मूद रनिंग सीधे तौर पर मैकेनिकल टीम पर निर्भर करती है.

Best BTech Branch For Railway Jobs: इलेक्ट्रिकल ब्रांच

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical BTech Branch) एक ऐसा ब्रांच है जिसमें करियर के विकल्प कभी खत्म नहीं होते हैं. यह ब्रांच सरकारी नौकरी के लिहाज से सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है. रेलवे में ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन, पावर सप्लाई, सब-स्टेशन, सिग्नल पावर, स्टेशन लाइटिंग और ट्रैक्शन सिस्टम को संभालने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की अहम भूमिका होती है. ट्रेनों की इलेक्ट्रिक सप्लाई और सेफ्टी कंट्रोल इसी ब्रांच के भरोसे चलता है.

Best BTech Branch For Railway Jobs: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electronic BTech Branch) आज के डिजिटल दौर का सबसे फास्ट-ग्रोइंग ब्रांच है. इस ब्रांच के स्टूडेंट्स को रेलवे में तकनीकी और कंट्रोल सिस्टम से जुड़ी नौकरियों में तेजी से मौका मिलता है. रेलवे के सिग्नल सिस्टम, ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन, ट्रैक सर्किट, कंट्रोल रूम, कम्युनिकेशन नेटवर्क और स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम को संभालने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स की जरूरत होती है. रेलवे का पूरा सेफ्टी और डिजिटल कंट्रोल सिस्टम इसी ब्रांच पर टिका होता है.

यह भी पढ़ें- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद टॉप सरकारी नौकरियां, सैलरी होगी लाखों में

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें