17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सागर द्वीप की खूबसूरती से विश्व को परिचित करायेगा हैम रेडियो, गंगासागर मेले का महत्व भी बतायेगा

रेडियो सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन ने उन्हें आइलैंड ऑन द बीच (आइओटा) की मान्यता दी है. साथ ही लाइसेंस भी प्रदान किया है. भारत सरकार की ओर से भी उनकी इस पहल को सराहा गया है. इसी प्रकार बोटा बीच ऑन द एयर की भी अनुमति उन्हें मिल गयी है.

गंगासागर, नम्रता पांडेय. पश्चिम बंगाल में हर साल मकर संक्रांति के दिन (14, 15 जनवरी को) गंगासागर मेला लगता है. इसे बंगाल का कुंभ भी कहा जाता है. लाखों श्रद्धालु मकर संक्रांति के दिन यहां सागर में डुबकी लगाने आते हैं. पिछले 28 वर्षों से मेले में लापता लोगों को खोजकर उनके परिजनों से मिलाने का काम वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब (हैम रेडियो) कर रहा है.

दुनिया भर में गंगासागर मेला का होगा प्रचार

हैम रेडियो के सचिव अमरीश नाग ने बताया कि हैम रेडियो गंगासागर मेले को दुनिया भर में प्रचारित करेगा. इसके लिए उसने चार स्पेशल प्रोग्राम तय किये हैं. रेडियो सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन ने उन्हें आइलैंड ऑन द बीच (आइओटा) की मान्यता दी है. साथ ही लाइसेंस भी प्रदान किया है. भारत सरकार की ओर से भी उनकी इस पहल को सराहा गया है. इसी प्रकार बोटा बीच ऑन द एयर की भी अनुमति उन्हें मिल गयी है.

बीओटीए या बोटा (बीच ऑन द एयर)

इस प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को बताया जायेगा कि इस द्वीप पर एक बेहद खूबसूरत बीच भी है, जहां लोग आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां स्नान आदि भी कर सकते हैं.

Also Read: कोरोना काल में मकर संक्रांति पर 150 रुपये में घर बैठे करें गंगा सागर स्नान, 25 ड्रोन एवं 1000 कैमरों से होगी सागर मेला 2021 की निगरानी
टीओटीए या टोटा (टेम्पल ऑन द एयर)

पहली बार इंडोनेशियन हैम रेडियो के माध्यम से इंडोनेशिया के लोगों ने हैम रेडियो के माध्यम से उनके देश के सभी मंदिरों से दुनिया के लोगों का परिचय कराया था. इस बार हैम रेडियो कपिल मुनि मंदिर के बारे में अन्य देश के हैम रेडियो होल्डर्स को बतायेगा.

पीओटीए या पोटा (पार्क ऑन द एयर)

गंगासागर मेले में यूथ हॉस्टल के बगल में एक पार्क भी है. इसे दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से हैम रेडियो प्रसारित करेगा. हालांकि, अभी इस प्रोग्राम के लिए उन्हें कोई अनुमति नहीं मिली है. हैम रेडियो के सचिव अमरीश नाग ने बताया कि गंगासागर मेला 2023 के दौरान 17 जनवरी तक हैम रेडियो के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मेला ग्राउंड में इंस्टॉल किया जायेगा.

Also Read: Gangasagar Mela : सीएम ने केन्द्र पर साधा निशाना, गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग
ज्यादा से ज्यादा देशों तक पहुंचने की होगी कोशिश

एचएफ रेडियो से गंगासागर मेला के विषय में प्रसारण हैम रेडियो के जयंत वैद्य, दीपक चक्रवर्ती व दिवस मंडल बतायेंगे. उनका साथ देने के लिए इंडियन एकेडमी ऑफ कम्युनिकेशन एंड डिजास्टर मैनेजमेंट की सचिव रिंकू नाग विश्वास रहेंगी. उन्होंने बताया कि वह एकेडमी के 10 विद्यार्थियों को वहां ट्रेनिंग भी देंगी. वह कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा देशों तक पहुंचा जा सके. उनके अनुसार रूस, यूएसए, फ्रांस, अफ्रीकी देश, कनाडा के हैम रेडियो लाइसेंस होल्डर तक वे आराम से पहुंच जायेंगे.

साल भर आयेंगे सैलानी, तो स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

हैम रेडियो के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यक्रम की सूचना दक्षिण 24 परगना के डीएम सुमित गुप्ता व एडीएम सियाद एन को दी है. उन्होंने बताया कि उनकी इस पहल से यदि विदेशी पर्यटक साल भर यहां पहुंचेंगे, तो स्थानीय लोगों व राज्य सरकार को आर्थिक लाभ होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel