केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले अंडाल मोड़ स्थित बीडीओ कार्यालय के समक्ष चाय पर चर्चा कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया, जमीन माफिया, सिंडिकेट माफिया, दारू माफिया का राज चलता है. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही.
श्री मिश्रा ने कहा कि हम लोगों के उधर (मध्यप्रदेश में) लव जिहाद है, तो यहां लैंड जिहाद चलता है. तृणमूल के नेता अपनी झोली भरने के लिए लैंड जिहाद चलाते हैं. यहां विकास की दर अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. यह हम नहीं कह रहे. आप गूगल में सर्च करके देखिये, आपको सच्चाई का पता चल जायेगा.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र की योजना बंगाल सरकार लागू नहीं करती. यहां की सरकार राष्ट्रविरोधी बातों को तवज्जो देती है. जहां देश तोड़ने की बात हो, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़ी रहती हैं.
यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को लाल किला पर हुए तिरंगा के अपमान के बाद अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. इस श्री मिश्रा ने कहा कि जब जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे, तो ममता बनर्जी सबसे पहले वहां समर्थन करने पहुंच गयीं. जब देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया, तो सेना पर सवाल खड़े कर दिये.
श्री मिश्रा ने कहा कि अनुच्छेद 370 कश्मीर से हटा, तो इन लोगों ने विरोध के स्वर बुलंद कर दिये. संशोधित नागरिक कानून (सीएए) आया, तो ममता दीदी उसके खिलाफ खड़ी हो गयीं. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने ममता बनर्जी को राष्ट्रहित का विरोधी करार दिया.
उन्होंने कहा कि लाल किला पर तिरंगा के अपमान पर ममता बनर्जी ने तुच्छ राजनीति का परिचय दिया है. स्वाधीन भारत में कभी ऐसा नहीं हुआ. यह पूरे राष्ट्र का अपमान है और ममता बनर्जी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं. वह राष्ट्र को तोड़ने और देश को पीछे धकेलने की राजनीति कर रही हैं.
अमित शाह के दो दिन के बंगाल दौरे के बारे में पूछे जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछली बार गृह मंत्री अमित शाह यहां आये थे, तो एक जनसभा से कहा था कि चुनाव आते-आते दीदी अकेली रह जायेंगी. श्री मिश्रा ने कहा कि टीएमसी के नेता दीदी को छोड़कर बीजेपी में योगदान देने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेता अब ममता बनर्जी की हिटलरशाही से तंग आ चुके हैं. हावड़ा के डोमजूर में होने वाली अमित शाह की रैली में इसका परिणाम सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा कि देश विकास की ओर अग्रसर है. हम 125 देश को वैक्सीन दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि बंगाल विकास के रास्ते पर बढ़े, लेकिन दीदी विकास नहीं होने दे रहीं.
श्री मिश्रा ने कहा कि सीबीआइ और इडी से वे लोग डरते हैं, जिन्होंने चोरी की है. कोई ईमानदार व्यक्ति किसी भी एजेंसी से नहीं डरता. जब किसी आम आदमी को किसी एजेंसी से डर नहीं लगता, तो ममता दीदी और उनके कुनबे को सीबीआइ या इडी का डर क्यों सताने लगता है. इससे साफ हो जाता है कि उन्हें जरूर कुछ गलत किया है.
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बंगाल की जनता से अपील की कि इस बार भाजपा को 200 सीटों पर जिता दीजिए. जिस तरह देश विकास के रास्ते पर चल रहा है, बंगाल भी प्रगति के पथ पर चल पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जीत रही है, लेकिन यहां की जनता से वह अपील करते हैं कि इस बार 200 पार सीटें दें, ताकि सरकार विकास कार्य कर सके. उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल की जनता चुनाव लड़ रही है, भाजपा नहीं. इसलिए ममता बनर्जी का जाना तय है.
Posted By : Mithilesh Jha

